ETV Bharat / state

'दो दिन चले अढ़ाई कोस' की शूटिंग हुई शुरू, फिल्म में दिखेगी पहाड़ की संस्कृति

बेरीनाग में हिंदी कॉमेडी फिल्म दो दिन चले अढ़ाई कोस की शूटिंग शुरू हो गई है. यह फिल्म पॉलिटिकल बेस्ड है. फिल्म की कहानी यहीं पर लिखी गई है.

berinag film shooting
फिल्म शूटिंग
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 9:20 PM IST

बेरीनागः जाबुकाथल क्षेत्र में हिंदी फिल्म 'दो दिन चले अढ़ाई कोस' की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म की शूटिंग करीब एक महीने तक चलेगी. फिल्म के डायरेक्टर निशांत भारद्वाज की मानें तो यह कॉमेडी फिल्म है. जो राजनीति से संबंधित है. जबकि, पहाड़ की संस्कृति से लेकर समेत यहां की समस्याओं को भी दिखाने का प्रयास किया जाएगा.

दो दिन चले अढ़ाई कोस फिल्म की शूटिंग शुरू.

फिल्म डायरेक्टर निशांत भारद्वाज ने बताया कि शूटिंग बेरीनाग, चौकोड़ी, मुनस्यारी, राजस्थान, मुंबई समेत अन्य स्थानों पर की जाएगी. मुबंई, राजस्थान, दिल्ली समेत आदि क्षेत्रों से 30 से ज्यादा कलाकार फिल्म की शूटिंग में रहेंगे. वहीं, शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड के नियमों का ध्यान भी रखा जाएगा. बेरीनाग क्षेत्र में हो रही फिल्म की शूटिंग को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: अनलॉक के बाद शुरू होगी फिल्मों की शूटिंग, फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी पहाड़ का खूबसूरती

बेरीनाग में लिखी फिल्म

बता दें कि बेरीनाग में मार्च महीने में तमिल फिल्म की शूटिंग भी चल रही थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी थी. जिस कारण कलाकार भी दो महीने तक यहीं पर फंसे रहे. इस दौरान फिल्म निदेशक निशांत भारद्वाज और संगीतकार अक्षय बाफिला ने लॉकडाउन के दौरान एक फिल्म की कहानी लिखने का निर्णय लिया. जिसके बाद उन्होंने गांवों में रहकर इस फिल्म की कहानी लिखी.

बेरीनागः जाबुकाथल क्षेत्र में हिंदी फिल्म 'दो दिन चले अढ़ाई कोस' की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म की शूटिंग करीब एक महीने तक चलेगी. फिल्म के डायरेक्टर निशांत भारद्वाज की मानें तो यह कॉमेडी फिल्म है. जो राजनीति से संबंधित है. जबकि, पहाड़ की संस्कृति से लेकर समेत यहां की समस्याओं को भी दिखाने का प्रयास किया जाएगा.

दो दिन चले अढ़ाई कोस फिल्म की शूटिंग शुरू.

फिल्म डायरेक्टर निशांत भारद्वाज ने बताया कि शूटिंग बेरीनाग, चौकोड़ी, मुनस्यारी, राजस्थान, मुंबई समेत अन्य स्थानों पर की जाएगी. मुबंई, राजस्थान, दिल्ली समेत आदि क्षेत्रों से 30 से ज्यादा कलाकार फिल्म की शूटिंग में रहेंगे. वहीं, शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड के नियमों का ध्यान भी रखा जाएगा. बेरीनाग क्षेत्र में हो रही फिल्म की शूटिंग को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: अनलॉक के बाद शुरू होगी फिल्मों की शूटिंग, फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी पहाड़ का खूबसूरती

बेरीनाग में लिखी फिल्म

बता दें कि बेरीनाग में मार्च महीने में तमिल फिल्म की शूटिंग भी चल रही थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी थी. जिस कारण कलाकार भी दो महीने तक यहीं पर फंसे रहे. इस दौरान फिल्म निदेशक निशांत भारद्वाज और संगीतकार अक्षय बाफिला ने लॉकडाउन के दौरान एक फिल्म की कहानी लिखने का निर्णय लिया. जिसके बाद उन्होंने गांवों में रहकर इस फिल्म की कहानी लिखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.