पिथौरागढ़: शिक्षकों के स्थानांतरण से बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बगैर प्रतिस्थानी शिक्षकों के तबादले पर रोक लगा दी है. वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाचार्यों को बिना प्रतिस्थानी के किसी भी शिक्षक को कार्यमुक्त न करने के निर्देश दिए हैं.
शिक्षा विभाग ने जिले के 133 सहायक अध्यापक, 37 प्रवक्ताओं और 11 प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापिकाओं का जनपद से बाहर स्थानांतरण कर दिया है. 133 सहायक अध्यापकों के सापेक्ष जिले में मात्र 2 प्रतिस्थानी भेजे गए हैं. जिस कारण सीमांत जिले के अधिकांश विद्यालय खाली होने की कगार में पहुंच गए हैं. एक साथ शिक्षकों के तबादले से लोगों में भारी आक्रोष है. वहीं शिक्षक संघ ने भी स्थानांतरण का विरोध किया है.
बढ़ते जनविरोध को देखते हुए जिलाधिकारी ने बगैर प्रतिस्थानी शिक्षकों को कार्यमुक्त न करने के निर्देश दिए हैं. वहीं जिले में प्रवक्ताओं के 673 पद, सहायक अध्यापकों के 390 पद और प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापिकाओं के 167 पद पहले से ही खाली पड़े हैं. साथ ही सीमांत जिला मुख्यालय होने के कारण शिक्षक यहां तैनाती लेने से कतराते हैं. जिले में कई दुर्गम विद्यालय आज भी शिक्षक विहीन हैं. जिन दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षक तैनात है वे भी तबादले के लिए जुगत भिड़ाते दिखाई देते हैं.