पिथौरागढ़: जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का पिथौरागढ़ स्टेडियम में आगाज हो गया है. 6 दिनों तक चलने वाले खेल महाकुंभ में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं होनी है. इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन प्रदेश खेल महाकुंभ के लिए किया जाएगा. वहीं, रविवार को इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन स्थानीय विधायक चंद्रा पंत ने किया.
बता दें कि युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और पंचायतीराज विभाग के तत्वाधान में जिले स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में जिले के आठों ब्लॉक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं. वहीं, ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता को प्रोत्साहन देने के लिए खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: तीर्थ नगरी में अवैध निर्माण पर सख्ती, MDDA ने कसी कमर
खेल महाकुंभ में बालक बालिका वर्ग की दौड़, लम्बीकूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.