पिथौरागढ़: युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र पिथौरागढ़ में जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के सभी विकास खंडों से आए हुए युवा क्लबों और महिला मंडलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर पूर्व कर्नल सीपी गुलरैया और जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत चौहान ने महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.
साथ ही युवाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताते हुए महिलाओं के अधिकारों के लिए आगे आने की अपील की. इस मौके पर विभिन्न युवा मंडलों को पुरस्कार और खेल सामाग्री देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता ने लगाई न्याय की गुहार, कहा- नहीं मिला इंसाफ तो कर लूंगा परिवार समेत आत्महत्या
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समंवयक ध्रुव डोगरा ने बताया कि युवाओं के विकास के लिए समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किए जाते हैं. जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया. नेहरू युवा के द्वारा वर्ष भर चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस कार्यक्रम में जिले भर के सैकड़ों युवाओं ने प्रतिभाग किया.