ETV Bharat / state

गंगोलीहाट की 10 मांगों को लेकर दिनेश आर्या ने की सीएम धामी से मुलाकात - गंगोलीहाट की 10 मांगों को लेकर सीएम से मुलाकात

पिथौरागढ़ भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश आर्या ने विधानसभा सीट गंगोलीहाट की 10 प्रमुख समस्याओं को लेकर देहरादून में सीएम धामी से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा है.

berinag
बेरीनाग
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 7:56 PM IST

बेरीनागः पिथौरागढ़ के भाजपा युवा नेता व भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश आर्या ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र की 10 प्रमुख मांगें रखी हैं. बुधवार को पिथौरागढ़ भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश आर्या ने विधानसभा सीट गंगोलीहाट की 10 प्रमुख समस्याओं को लेकर देहरादून में सीएम धामी से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा है.

प्रमुख मांगेंः थल-पांखू-धरमघर मोटर मार्ग में डामरीकरण, प्रसिद्ध हाट कालिका मंदिर, पांखू का कोटगाड़ी मंदिर, ओडियारी में पिंगलीनाग के मंदिरों को धर्मिक पर्यटन से जोड़कर विकसित करना, बेरीनाग और चौकोड़ी की जनता को भूमि का मालिकाना हक देना, दशौली से डोणु, लछीमा, ओखराणी, चिल्किया नाचनी मोटर मार्ग का विस्तारीकरण के साथ डामरीकरण करना, पौराणिक कस्बा थल क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना, बेलपट्टी गंगोलीहाट से महाकाली सुरखाल पाठक तक मोटर मार्ग का निर्माण, पांखू के कराला महर (भटाड़ी) गांव के 13 आपदा पीड़ित परिवारों का विस्थापन, खिरमांडे क्षेत्र में ननौली क्रिकेट मैदान को स्पोर्ट्स क्लब के साथ पार्क का निर्माण, पांखू उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देकर स्टाफ की नियुक्ति, खोला गांव तोराथल बौंगाड़ मोटर मार्ग का विस्तार के साथ-साथ डामरीकरण की मांग को मुख्यमंत्री के सामने रखा है.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट जनता से लेंगे 'आशीर्वाद' 17 अगस्त से शुरू होगी यात्रा

दिनेश आर्या ने मुख्यमंत्री को अपने गृह क्षेत्र पांखू में स्थित इष्ट देव कोटगाड़ी माता के दरबार की फोटो भेंट की हैं. दिनेश आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी 10 मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.

बेरीनागः पिथौरागढ़ के भाजपा युवा नेता व भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश आर्या ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र की 10 प्रमुख मांगें रखी हैं. बुधवार को पिथौरागढ़ भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश आर्या ने विधानसभा सीट गंगोलीहाट की 10 प्रमुख समस्याओं को लेकर देहरादून में सीएम धामी से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा है.

प्रमुख मांगेंः थल-पांखू-धरमघर मोटर मार्ग में डामरीकरण, प्रसिद्ध हाट कालिका मंदिर, पांखू का कोटगाड़ी मंदिर, ओडियारी में पिंगलीनाग के मंदिरों को धर्मिक पर्यटन से जोड़कर विकसित करना, बेरीनाग और चौकोड़ी की जनता को भूमि का मालिकाना हक देना, दशौली से डोणु, लछीमा, ओखराणी, चिल्किया नाचनी मोटर मार्ग का विस्तारीकरण के साथ डामरीकरण करना, पौराणिक कस्बा थल क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना, बेलपट्टी गंगोलीहाट से महाकाली सुरखाल पाठक तक मोटर मार्ग का निर्माण, पांखू के कराला महर (भटाड़ी) गांव के 13 आपदा पीड़ित परिवारों का विस्थापन, खिरमांडे क्षेत्र में ननौली क्रिकेट मैदान को स्पोर्ट्स क्लब के साथ पार्क का निर्माण, पांखू उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देकर स्टाफ की नियुक्ति, खोला गांव तोराथल बौंगाड़ मोटर मार्ग का विस्तार के साथ-साथ डामरीकरण की मांग को मुख्यमंत्री के सामने रखा है.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट जनता से लेंगे 'आशीर्वाद' 17 अगस्त से शुरू होगी यात्रा

दिनेश आर्या ने मुख्यमंत्री को अपने गृह क्षेत्र पांखू में स्थित इष्ट देव कोटगाड़ी माता के दरबार की फोटो भेंट की हैं. दिनेश आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी 10 मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.