पिथौरागढ़: धारचूला में भारत-नेपाल को जोड़ने वाले झूलापुल को बीमार व्यक्ति के लिए शनिवार को खोला गया. इसी के साथ भारी संख्या में नेपाली नागरिक खरीददारी करने धारचूला पहुंचे.
दरअसल, भारत में इलाज करा रहे नेपाली बुजुर्ग के अनुरोध पर दोनों देशों की सहमति के बाद झूलापुल खोला गया. इसी बीच भारी संख्या में नेपाली नागरिक धारचूला पहुंचें, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां भी उड़ी. भारत-नेपाल को जोड़ने वाले धारचूला झूलापुल शनिवार को दो घंटे के लिए खोला गया था. बीमार नेपाली नागरिक के अनुरोध पर एसएसबी की निगरानी में पुल को खोला गया. एसएसबी के अधिकारियों के मुताबिक, झूलापुल खुलने पर 65 लोग नेपाल से भारत आये और 52 लोग भारत से नेपाल गए.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय झूलापुल कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक पूर्ण रूप से बंद है, लेकिन भारत-नेपाल के रोटी-बेटी के रिश्ते को देखते हुए दोनों देशों की सहमति से पुल को खोला जा रहा है. पुल को सीमित समय के लिए उपजिलाधिकारी धारचूला और जिलाधिकारी नेपाल की अनुमति के द्वारा खोला जाता है.