ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा: वासुकी नाग मंदिर में भक्तों ने की पूजा, निकाली भव्य कलश यात्रा

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 9:07 AM IST

Updated : Dec 1, 2020, 9:36 AM IST

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर वासुकी नाग मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने भव्य कलश यात्रा निकाली.

बेरीनाग कलश यात्रा
बेरीनाग कलश यात्रा

बेरीनाग: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोहाथल गांव में स्थित वासुकी नाग मंदिर में मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान लोहाथल, नागालिगांव, खोलागांव सहित अन्य गांवों की महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. मंदिर परिसर में दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में कीर्तन-भजन का भी आयोजन किया.

नेहरू युवा केंद्र की स्वयं सेवक दीक्षा कार्की ने इस दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ ही मेले में आए लोगों से सामाजिक दूरी बनाने और मास्क पहने की अपील की. दोपहर के बाद मंदिर में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई. लोगों ने घंटों तक इंतजार करने के बाद मंदिर में पूर्जा-अर्चना भी की. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा देर रात्रि तक मंदिर में सुंदर कांड, कीर्तन-भजन का आयोजन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को CM ने दी बधाई

बता दें कि, पिछले तीन वर्षों से यहां पर महोत्सव का भी आायोजन होता था लेकिन, इस बार कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं किया गया. हालांकि, ग्रामीणों ने छोटे से मेले का आयोजन कर मंदिर में पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम में नारायण सिंह कार्की, मनोज कार्की, ललित कार्की, गौरव कार्की सहित कई लोग शामिल हुए.

बेरीनाग: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोहाथल गांव में स्थित वासुकी नाग मंदिर में मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान लोहाथल, नागालिगांव, खोलागांव सहित अन्य गांवों की महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. मंदिर परिसर में दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में कीर्तन-भजन का भी आयोजन किया.

नेहरू युवा केंद्र की स्वयं सेवक दीक्षा कार्की ने इस दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ ही मेले में आए लोगों से सामाजिक दूरी बनाने और मास्क पहने की अपील की. दोपहर के बाद मंदिर में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई. लोगों ने घंटों तक इंतजार करने के बाद मंदिर में पूर्जा-अर्चना भी की. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा देर रात्रि तक मंदिर में सुंदर कांड, कीर्तन-भजन का आयोजन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को CM ने दी बधाई

बता दें कि, पिछले तीन वर्षों से यहां पर महोत्सव का भी आायोजन होता था लेकिन, इस बार कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं किया गया. हालांकि, ग्रामीणों ने छोटे से मेले का आयोजन कर मंदिर में पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम में नारायण सिंह कार्की, मनोज कार्की, ललित कार्की, गौरव कार्की सहित कई लोग शामिल हुए.

Last Updated : Dec 1, 2020, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.