ETV Bharat / state

नैनीताल में 20 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Smuggler Arrested By Gangolihat Police गंगोलीहाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर को 20 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी कम दामों में गोदाम से शराब खरीदकर ढाबा और होटल में सप्लाई करता है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2023, 7:47 PM IST

हल्द्वानी : पुलिस और आबकारी विभाग के कार्रवाई के बाद भी पहाड़ों पर शराब तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल चेकिंग अभियान के दौरान गंगोलीहाट पुलिस ने एक कार से 20 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की अवैध शराब बरामद की है और एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.

थानाध्यक्ष गंगोलीहाट, मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गंगोलीहाट पनार रोड में ग्राम कोठेरा के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी गंगोलीहाट की तरफ से आ रही एक कार को रोककर चेक किया गया, जिसमें वाहन चालक केशव राम निवासी गंगोलीहाट के कब्जे से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. आरोपी के खिलाफ थाना गंगोलीहाट में आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है. साथ ही कार को भी मोटर वाहन एक्ट के तहत सीज किया गया. बहरहाल आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: उधमसिंह नगर पुलिस ने 57 लाख की ई-सिगरेट के साथ दो आरोपियों को दबोचा, नेपाल से की जा रही थी तस्करी

थाना अध्यक्ष मंगल सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि आरोपी काफी दिनों से शराब की तस्करी कर रहा है. जिसके बाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब को कम दामों में गोदाम से खरीदकर आसपास के ढाबा और होटल में सप्लाई करता है.

ये भी पढ़ें: भारत-नेपाल बॉर्डर पर एक करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी में की गई थी तैयार

हल्द्वानी : पुलिस और आबकारी विभाग के कार्रवाई के बाद भी पहाड़ों पर शराब तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल चेकिंग अभियान के दौरान गंगोलीहाट पुलिस ने एक कार से 20 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की अवैध शराब बरामद की है और एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.

थानाध्यक्ष गंगोलीहाट, मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गंगोलीहाट पनार रोड में ग्राम कोठेरा के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी गंगोलीहाट की तरफ से आ रही एक कार को रोककर चेक किया गया, जिसमें वाहन चालक केशव राम निवासी गंगोलीहाट के कब्जे से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. आरोपी के खिलाफ थाना गंगोलीहाट में आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है. साथ ही कार को भी मोटर वाहन एक्ट के तहत सीज किया गया. बहरहाल आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: उधमसिंह नगर पुलिस ने 57 लाख की ई-सिगरेट के साथ दो आरोपियों को दबोचा, नेपाल से की जा रही थी तस्करी

थाना अध्यक्ष मंगल सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि आरोपी काफी दिनों से शराब की तस्करी कर रहा है. जिसके बाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब को कम दामों में गोदाम से खरीदकर आसपास के ढाबा और होटल में सप्लाई करता है.

ये भी पढ़ें: भारत-नेपाल बॉर्डर पर एक करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी में की गई थी तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.