पिथौरागढ़: नशे के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस लगातार अभियान चलाकर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. नशे के सौदागरों के विरुद्ध पिथौरागढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक के पास से 800 ग्राम से अधिक चरस बरामद किया है. आरोपी नेपाल से सस्ते दामों पर चरस लाकर उत्तराखंड में महंगे दामों पर बेचा करता था.
एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि एसओजी और कोतवाली धारचूला पुलिस की संयुक्त टीम ने 810 ग्राम चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला कुंवर सिंह रावत व प्रभारी एसओजी हेम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तवाघाट रोड पर चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान एक युवक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 810 ग्राम चरस बरामद हुई.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में शराब तस्करों के हौसले बुलंद, कच्ची शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि तस्कर की पहचान नवीन लाल पुत्र गोविंद लाल निवासी जम्कू, धारचूला पिथौरागढ़ के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ कोतवाली धारचूला में धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल में भेजने की कार्रवाई की गई है.
एसपी पिथौरागढ़ ने बताया कि पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 1 लाख के आसपास बताई जा रही है. पूछताछ में पता चला कि युवक चरस को नेपाल से लेकर आया था. एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. झूला पुल और बॉर्डर क्षेत्र में भी चेकिंग अभियान चलाकर नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.