पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जिला पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र थाना जाजरदेवल के वड्डा चौकी क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला उत्तराखंड की रहने रहने वाली थी लेकिन दिल्ली में रहती थी. दीपावली पर उत्तराखंड अपने मूल घर आई थी.
जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला दीपावली पर उत्तराखंड में अपने मकान की साफ-सफाई और रंग रोगन करवाने आई थीं. सूचना पर पहुंची पुलिस को दरवाजे का कुंडा टूटा मिला है. महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. हत्या का शक मकान में रहने वाले किरायेदारों पर जताया जा रहा है, जो फरार है. फरार किरायेदार नेपाली मूल के रहने वाले हैं. पुलिस अन्य को लेकर पूछताछ कर रही है. वड्डा निवासी माधुवी देवी (65 वर्षीय) लंबे समय से दिल्ली में रहती थी. उनका बेटा इंग्लैंड में रहता है. महिला दीपावली पर्व के दौरान अपने मकान की साफ-सफाई और रंग रोगन करवाने यहां आई हुई थीं.
ये भी पढ़ेंः ज्वैलरी शोरूम लूट कांड: गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, चोरी की गाड़ियां दिलाने में की थी मदद
रविवार सुबह घर का कामकाज करने वाली एक महिला उनके आवास पर पहुंची तो उन्हें दरवाजा का कुंडा टूटा हुआ मिला. अंदर गई तो माधुवी देवी बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी थी. महिला ने इसकी सूचना महिला के रिश्तेदारों को दी. सूचना पर वड्डा चौकी घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने जांच पड़ताल की, जहां प्रथम दृष्टि पाया गया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है.
महिला की हत्या किसने की? इसका अब तक खुलास ही हो सका है. महिला की हत्या का संदेह फरार किरायेदारों पर आ रहा है. पुलिस दोनों किरायेदारों की खोज कर रही है. थाना प्रभारी जाजरदेवल प्रकाश पांडे ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम में गठित की गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है.