पिथौरागढ़: नशे के सौदागरों पर पिथौरागढ़ पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है. एसओजी व थाना मुनस्यारी पुलिस की संयुक्त टीम ने 1 किलो 600 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार. पकड़ी गई चरण की कीमत करीब दो लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. तस्कर ने बताया कि वो नेपाल से चरस लाकर पिथौरागढ़ बेचने के लिए जा रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
अभियान के तहत पुलिस को मिली सफलता: एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि उत्तराखंड को नशामुक्त (ड्रग फ्री) बनाए जाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. थाना मुनस्यारी पुलिस, एसओजी एवं एएनटीएफ (ANTF) द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुनस्यारी मदकोट रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को रोक कर जब तलाशी ली गई तो उसके बैग से 1 किलो 600 ग्राम चरस चरस बरामद किया गया.
पढ़ें-पुलिस ने पांच युवकों को चरस के साथ पकड़ा, घूमने के बहाने देहरादून से आए थे बागेश्वर
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज: पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसका नाम उत्तम सिंह निवासी साईपोलो, थाना मुनस्यारी का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि चरस को नेपाल सीमा से लाकर पिथौरागढ़ सप्लाई करने ले जा रहा था.आरोपी के विरुद्ध थाना मुनस्यारी में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है.अभियुक्त से नशे के सौदागरों के सम्बन्ध में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है.पूछताछ में पता चला कि आरोपी काफी दिनों से चरस की तस्करी कर रहा था. पुलिस का कहना है कि उनका अभियान आगे भी जा रहेगा.