ETV Bharat / state

जल संस्थान के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा, जल्द पेयजल आपूर्ति की मांग

पिथौरागढ़ में पेयजल समस्या को लेकर सभासदों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और पेयजल संकट दूर करने की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द ही पेयजल समस्या दूर नहीं गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

Councillors  in Pithoragarh
Councillors in Pithoragarh
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 7:56 PM IST

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में गहराते पेयजल संकट के विरोध में अब सभासद भी खड़े गए हैं. पालिका के 10 सभासदों ने डीएम से मिलकर पेयजल संकट को तत्काल दूर करने की मांग की है. सभासदों को कहना है कि लंबे समय से जारी पेयजल संकट के कारण जरूरी काम भी खासे प्रभावित हो रहे हैं. लेकिन जल संस्थान इस समस्या को दूर करने के लिए कोई पहल करता नहीं दिख रहा है.

पिथौरागढ़ नगर में जारी पेयजल संकट के खिलाफ नगरपालिका के सभासदों ने भी आक्रोश जताया है. सोमवार को नगरपालिका के सभासदों ने जिलाधिकारी से मुलाकात करके पेयजल संकट को दूर करने की मांग की. सभासदों का कहना है कि 75 करोड़ से अधिक की लागत से बनी आंवलाघाट पेयजल योजना के बावजूद पेयजल संकट गहरा रहा है. आलम ये है कि जिला अस्पताल में डायलिसिस करने के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था नहीं है.

जल संस्थान के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा

पढ़ेंः महिलाओं और दलितों पर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएगी कांग्रेस, 5 नवंबर को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

सभासदों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही नगर में पेयजल की समस्या को दूर नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. वहीं, मामले में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि पिथौरागढ़ नगर में मात्र आंवलाघाट पेयजल योजना से ही 6 एमएलडी पानी मिल रहा है. जबकि नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए 12 एमएलडी पानी की आवश्यकता है. पर्याप्त पानी नहीं मिल पाने के कारण आपूर्ति में दिक्कत आ रही है.

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में गहराते पेयजल संकट के विरोध में अब सभासद भी खड़े गए हैं. पालिका के 10 सभासदों ने डीएम से मिलकर पेयजल संकट को तत्काल दूर करने की मांग की है. सभासदों को कहना है कि लंबे समय से जारी पेयजल संकट के कारण जरूरी काम भी खासे प्रभावित हो रहे हैं. लेकिन जल संस्थान इस समस्या को दूर करने के लिए कोई पहल करता नहीं दिख रहा है.

पिथौरागढ़ नगर में जारी पेयजल संकट के खिलाफ नगरपालिका के सभासदों ने भी आक्रोश जताया है. सोमवार को नगरपालिका के सभासदों ने जिलाधिकारी से मुलाकात करके पेयजल संकट को दूर करने की मांग की. सभासदों का कहना है कि 75 करोड़ से अधिक की लागत से बनी आंवलाघाट पेयजल योजना के बावजूद पेयजल संकट गहरा रहा है. आलम ये है कि जिला अस्पताल में डायलिसिस करने के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था नहीं है.

जल संस्थान के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा

पढ़ेंः महिलाओं और दलितों पर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएगी कांग्रेस, 5 नवंबर को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

सभासदों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही नगर में पेयजल की समस्या को दूर नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. वहीं, मामले में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि पिथौरागढ़ नगर में मात्र आंवलाघाट पेयजल योजना से ही 6 एमएलडी पानी मिल रहा है. जबकि नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए 12 एमएलडी पानी की आवश्यकता है. पर्याप्त पानी नहीं मिल पाने के कारण आपूर्ति में दिक्कत आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.