ETV Bharat / state

उत्तराखंड में फिर बड़ा सड़क हादसा, कैंची धाम से लौट रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी - NAINITAL CAR ACCIDENT

उत्तराखंड में नहीं थम रहे सड़क हादसे, हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर कार खाई में गिरी, कैंची धाम से लौट रहे पति-पत्नी समेत चार लोग घायल

NAINITAL CAR ACCIDENT
नैनाताल में कार हादसा (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 19, 2024, 8:16 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. ताजा हादसा नैनीताल के ज्योलीकोट के पास हुआ है. जहां पर्यटकों से भरी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार पांच पर्यटक घायल हो गए. सभी पर्यटक कैंची धाम के दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी ज्योलीकोट के पास हादसा हो गया. वहीं, हादसे के बाद पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर सभी को हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया है.

कैंची धाम से लौट रहे थे पर्यटक: जानकारी के मुताबिक, उधमसिंह नगर जिले के किच्छा निवासी राजेश अपनी कार संख्या UK 04 N 1626 से अपनी पत्नी, बेटा, बहू और उनकी 14 साल की बेटी के साथ कैंची धाम से वापस लौट रहे थे. तभी हल्द्वानी रोड पर ज्योलीकोट के नंबर एक बैंड के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई. कार को संभालने से पहले ही वो खाई में जा गिरी. कार को खाई में गिरता देख राहगीरों के होश उड़ गए. राहगीरों ने आनन-फानन ने कार हादसे की सूचना पुलिस को दी.

पेड़ की वजह से रूकी कार: वहीं, सूचना मिलते ही ज्योलीकोट से पुलिस की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची. जहां ज्योलीकोट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया. रेस्क्यू अभियान के तहत सभी घायलों को खाई में बाहर निकालकर सड़क तक लाया गया. जिसके बाद सभी घायलों को हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया गया. गनीमत रही कि कार पेड़ पर जाकर रूक गई, जिससे कार और नीचे जाने से गिर गई.

कार करीब 100 फीट खाई में गिर गई थी. करीब 20 मिनट तक चले रेस्क्यू अभियान में कार सवार पांचों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. कार सवार लोगों को गुम चोटें आई हैं. जिन्हें उपचार के लिए निजी वाहन से हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया है. - अविनाश मौर्य, ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज

ये भी पढ़ें-

नैनीताल: उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. ताजा हादसा नैनीताल के ज्योलीकोट के पास हुआ है. जहां पर्यटकों से भरी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार पांच पर्यटक घायल हो गए. सभी पर्यटक कैंची धाम के दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी ज्योलीकोट के पास हादसा हो गया. वहीं, हादसे के बाद पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर सभी को हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया है.

कैंची धाम से लौट रहे थे पर्यटक: जानकारी के मुताबिक, उधमसिंह नगर जिले के किच्छा निवासी राजेश अपनी कार संख्या UK 04 N 1626 से अपनी पत्नी, बेटा, बहू और उनकी 14 साल की बेटी के साथ कैंची धाम से वापस लौट रहे थे. तभी हल्द्वानी रोड पर ज्योलीकोट के नंबर एक बैंड के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई. कार को संभालने से पहले ही वो खाई में जा गिरी. कार को खाई में गिरता देख राहगीरों के होश उड़ गए. राहगीरों ने आनन-फानन ने कार हादसे की सूचना पुलिस को दी.

पेड़ की वजह से रूकी कार: वहीं, सूचना मिलते ही ज्योलीकोट से पुलिस की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची. जहां ज्योलीकोट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया. रेस्क्यू अभियान के तहत सभी घायलों को खाई में बाहर निकालकर सड़क तक लाया गया. जिसके बाद सभी घायलों को हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया गया. गनीमत रही कि कार पेड़ पर जाकर रूक गई, जिससे कार और नीचे जाने से गिर गई.

कार करीब 100 फीट खाई में गिर गई थी. करीब 20 मिनट तक चले रेस्क्यू अभियान में कार सवार पांचों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. कार सवार लोगों को गुम चोटें आई हैं. जिन्हें उपचार के लिए निजी वाहन से हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया है. - अविनाश मौर्य, ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.