पिथौरागढ़ः कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पिथौरागढ़ जिला प्रशासन हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एनएच 9 पर धमौड़ के पास कोरोना जांच केंद्र खोला है. जांच केंद्र में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही जिन लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, उन्हें रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए पिथौरागढ़ प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. जिले में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है, वहीं सैंपलिंग की रफ्तार भी बढ़ा दी गई है. इसी के साथ जिले में प्रवेश करने वाले हर शख्स का जांच केंद्रों में कोविड सैंपल लिया जा रहा है. इसी के मद्देनजर ऐंचौली में बनाए गए जांच केंद्र में सैंपलिंग बढ़ाने के उद्देश्य से जांच केंद्र को धमौड़ के पास स्थानांतरित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना से जंग जारी, विशेष विमान से रेमडेसिविर के 7500 इंजेक्शन पहुंचे उत्तराखंड
जिलाधिकारी आनंद स्वरूप और पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने जांच केंद्र में पेयजल, विद्युत, शौचालय की व्यवस्था के अतिरिक्त सैंपलिंग के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए शेड का निर्माण करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक शख्स का आरटीपीसीआर सैंपल लेते हुए रिपोर्ट आने तक उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन के लिए न्याय पंचायत स्तर पर केंद्र बनाए जा रहे हैं, साथ ही सैंपलिंग हेतु भी केंद्र बढ़ाए जा रहे हैं. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 398 हो गई है.
कैबिनेट मंत्री ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
वहीं, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान चुफाल ने कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया. कैबिनेट मंत्री का कहना है कि जल्द ही जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट काम करना शुरू कर देगा. साथ ही उन्होंने सीटी स्कैन मशीन के साथ ही आरटीपीसीआर लैब भी शुरू करवाने की बता कही है.