पिथौरागढ़: कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर आज कांग्रेसियों ने पिथौरागढ़ में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की भी मांग की है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जनता के मुद्दों को उठाने वाले लोगों के खिलाफ सरकार झूठे मुकदमे दर्ज कर जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बता दें, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व सीएम हरीश रावत समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिन्हें वापस लेने की मांग को लेकर आज पिथौरागढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
पढ़े- लेह में गरजे पीएम मोदी, उत्तराखंड के इस अधिकारी ने की अगवानी
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है और जनता के मुद्दे उठाने वालों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है, इसलिए राज्यपाल से मांग है कि वह भाजपा सरकार को तत्काल बर्खास्त करे, साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सरकार ने झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.