पिथौरागढ़: जिले में कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए प्राइवेट आइसोलेशन सेंटर सवालों के घेरे में हैं. होटल में संचालित हो रहे आइसोलेशन सेंटर्स पर मरीजों को लूटने के आरोप लग रहे हैं. जिसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डीएम ऑफिस परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि होटल में संचालित आइसोलेशन सेंटर्स में कोरोना संक्रमितों से पैसा तो जमकर लिया जा रहा है, लेकिन सुविधा के नाम पर उन्हें कुछ भी नहीं दिया जा रहा है. इसीलिए उन्होंने प्राइवेट आइसोलेशन सेंटर की मनमानी के विरोध विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ें- फ्री बिजली और पानी पर हरदा का सेल्फ गोल, कांग्रेस ने ही खड़े किए सवाल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इलाज के नाम पर कोरोना संक्रमितों को लूटा जा रहा है. कोरोना संक्रमितों के लिए प्रशासन की ओर से चिन्हिंत किए गए निजी आइसोलेशन सेंटरों में भारी भरकम धनराशि खर्च करने के बावजूद सुविधाओं के नाम पर अलग से धनराशि वसूली जा रही है. शासन-प्रशासन कोरोना संक्रमितों को बेहतर सुविधाएं देने में नाकाम साबित हो रहा है. रोगी अपने खर्चे में निजी होटलों में भी रह रहे हैं तो वहां भी उनसे टीवी, हीटर और पानी गर्म करने के नाम पर अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से निजी आइसोलेशन सेंटर में हो रही लूट खसोट पर रोक लगाने की मांग की है.