ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने सरकार की तारीफ कर उठाई ये मांग - Congress MLA from Dharchula Harish Dhami

पिथौरागढ़ में बिना राशन कार्ड वाले लोगों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण किए जाने पर धारचुला के कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने सरकार का स्वागत किया है. साथ ही हरीश धामी ने उत्तराखंड के स्थानीय मजदूरों को भी निशुल्क खाद्यान्न और जरूरी सामान देने की मांग की है.

Pithoragarh
कांग्रेसी विधायक हरीश धामी
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 7:51 PM IST

पिथौरागढ़: बिना राशन कार्ड वाले लोगों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण किए जाने पर धारचुला से कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने सरकार का स्वागत किया है. साथ ही हरीश धामी ने उत्तराखंड के स्थानीय मजदूरों को भी निशुल्क खाद्यान्न और जरूरी सामान देने की मांग की है.

कांग्रेसी विधायक हरीश धामी

धामी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते सिर्फ राज्य के बाहर के मजदूर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के स्थानीय मजदूरों के आगे भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है की राज्य के हर मजदूर को राहत मुहैया कराए.

बता दें, लॉकडाउन के दौरान बिना राशन कार्ड वाले लोगों को राज्य सरकार निशुल्क राहत सामग्री बांट रही है. लेकिन राज्य में राशनकार्ड वाले कई स्थानीय मजदूर ऐसे भी है, जो लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी नहीं जुटा पा रहे हैं. ऐसे राज्य के मजदूर वर्ग को भी सरकार की तरफ से निशुल्क राहत सामग्री बांटे जाने की मांग धारचुला से कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने की है.

पढ़े- 5 कोरोना संक्रमित जमातियों के मिलने से हड़कंप, भगत सिंह कॉलोनी को किया गया सील

वहीं, हरीश धामी का कहना है कि लॉकडाउन की मार राशनकार्ड वाले स्थानीय मजदूर भी झेल रहे हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वो सभी गरीब मजदूरों को राहत सामग्री उपलब्ध कराए. धामी ने कहा कि राज्य में 50 फीसदी से अधिक परिवार ऐसे हैं, जिनकी रोजी-रोटी लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुई है. ऐसे सभी परिवारों को चिन्हित कर राहत सामग्री बांटी जानी चाहिए.

पिथौरागढ़: बिना राशन कार्ड वाले लोगों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण किए जाने पर धारचुला से कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने सरकार का स्वागत किया है. साथ ही हरीश धामी ने उत्तराखंड के स्थानीय मजदूरों को भी निशुल्क खाद्यान्न और जरूरी सामान देने की मांग की है.

कांग्रेसी विधायक हरीश धामी

धामी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते सिर्फ राज्य के बाहर के मजदूर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के स्थानीय मजदूरों के आगे भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है की राज्य के हर मजदूर को राहत मुहैया कराए.

बता दें, लॉकडाउन के दौरान बिना राशन कार्ड वाले लोगों को राज्य सरकार निशुल्क राहत सामग्री बांट रही है. लेकिन राज्य में राशनकार्ड वाले कई स्थानीय मजदूर ऐसे भी है, जो लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी नहीं जुटा पा रहे हैं. ऐसे राज्य के मजदूर वर्ग को भी सरकार की तरफ से निशुल्क राहत सामग्री बांटे जाने की मांग धारचुला से कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने की है.

पढ़े- 5 कोरोना संक्रमित जमातियों के मिलने से हड़कंप, भगत सिंह कॉलोनी को किया गया सील

वहीं, हरीश धामी का कहना है कि लॉकडाउन की मार राशनकार्ड वाले स्थानीय मजदूर भी झेल रहे हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वो सभी गरीब मजदूरों को राहत सामग्री उपलब्ध कराए. धामी ने कहा कि राज्य में 50 फीसदी से अधिक परिवार ऐसे हैं, जिनकी रोजी-रोटी लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुई है. ऐसे सभी परिवारों को चिन्हित कर राहत सामग्री बांटी जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.