बेरीनाग: कांग्रेस के गंगोलीहाट विधानसभा प्रभारी भुवन चंद्र पांडेय के गंगोलीहाट पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा.
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने कहा कि आज जितनी भी सड़कों का भाजपा विधायक उद्घाटन कर रहे हैं, उन सभी सड़कों को कांग्रेस के कार्यकाल में स्वीकृत कराया गया था. उन्होंने कहा कि गंगोलीहाट में बीजेपी ने कोई भी विकास कार्य नहीं किया है. नारायण राम आर्य ने कहा कि अगर कांग्रेस उनको टिकट देगी, तो वह हर हाल में गंगोलीहाट विधानसभा के रुके विकास कार्यों को गति देने का कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड में भ्रष्टाचार का मामला, जांच के दायरे में सचिव मीनाक्षी सुंदरम
वहीं, विधानसभा प्रभारी भुवन चंद्र पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार ने किसान आंदोलन में अपने हकों के लिए लड़ रहे 54 किसानों की मौत पर आज तक एक शब्द नहीं बोला. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुटबाजी छोड़ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा.
ये भी पढ़ें: आगामी विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेंगी खानपुर विधायक की पत्नी, चैंपियन ने किया ऐलान
वहीं पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी ने कहा कि बैठक मे भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जोकि इस बात का संकेत है कि वर्तमान सरकार को विधानसभा चुनाव में जनता ने सबक सिखाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश मे महिलाओं का अपमान कर पुरुष प्रधान बनना चाह रही है, जो कदापि उचित नहीं हैं.