पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से उत्तराखंड में तकनीकी शिक्षा ले रहे युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए युवा संवाद की शुरूआत की गई है. सीएम के विशेष कार्याधिकारी राजू बिष्ट उत्तराखंड के सभी जिलों में युवा संवाद आयोजित कर रहे हैं. कोड योगी संस्थान पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग और आईटीआई के चयनित छात्रों को फ्री में ट्रेनिंग देगा. साथ ही ट्रेनिंग पूरी होने पर उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में रोजगार भी मुहैया कराएगा.
सीएम पुष्कर सिंह धामी की पहल पर कोड योगी संस्था प्रदेश के आईटीआई और पॉलीटेक्निक संस्थानों में जाकर परीक्षा ले रही है. परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को 6 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा. सीएम के विशेष कार्याधिकारी राजू बिष्ट ने बताया कि युवा संवाद के तहत अब तक राज्य के 8 जिलों में 15 हजार से अधिक युवाओं को जोड़ा गया है.
पढ़ें: खुली बाहों से नए साल का इस्तकबाल, देर रात तक जमकर थिरके सैलानी
राजू बिष्ट ने बताया कि कोड योगी संस्था द्वारा जो प्रशिक्षण पहले 3 से 5 लाख की लागत में कराया जाता था, वहीं कोर्स सीएम पुष्कर धामी के आग्रह पर कोड योगी संस्था अब निशुल्क कराएगी. साथ ही ट्रेनिंग पूरा होने के बाद संस्था युवाओं को विभिन्न जगहों पर प्लेसमेंट भी देगी. इससे प्रदेश के गरीब छात्रों को एक सुनहरा मौका मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे.