पिथौरागढ़: जिले में उपचुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियों का प्रचार-प्रसार अंतिम दौर में है. इसी क्रम में शनिवार को प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रामलीला ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, राज्य मंत्री रेखा आर्या , सांसद अजय टम्टा समेत कई दिग्गज मौजूद रहे.
बता दें कि जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत को जिताने की अपील की. साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि चंद्रा पंत अपने पति स्वर्गीय प्रकाश पंत के सपनों को आगे बढ़ाने का काम करेंगी, जिसमें सरकार उनका पूरा साथ देगी. साथ ही इस दौरान उन्होंने पिथौरागढ़ के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को भी गिनवाया.
ये भी पढ़े: सीएम त्रिवेंद्र बोले-अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े राज्यों के लिए एनआरसी जरूरी
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पिथौरागढ़ में देश का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन बनाया जा रहा है. जिसे देखने दुनिया भर के लोग पिथौरागढ़ पहुंचेंगे. जिससे आने वाले समय में यहां के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही स्थानीय युवाओं को यहीं रोजगार उपलब्ध हो पाएगा.