पिथौरागढ़ः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रविवार सीमांत क्षेत्र धारचूला का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि भाजपा सरकार ने जहां विश्व भर में देश का नाम रोशन किया है. वहीं, देश और प्रदेश के अंतिम छोर पर मौजूद अंतिम व्यक्ति तक विकास की गंगा बहाने का कार्य किया है.
मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार अभियान ने तेजी पकड़ ली है. इसी के मद्देनजर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज चीन और नेपाल बॉर्डर पर स्थित धारचूला में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने आपदा प्रभावितों की समस्याएं भी सुनी और उनके जल्द निस्तारण का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर: लॉकेट चटर्जी के कार्यक्रम में ठुकराल समर्थकों का हंगामा, जांच में जुटी पुलिस
पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि भाजपा सरकार ने पिछले 5 साल में जिस तेजी से प्रदेश को ऊंचाई पर पहुंचाया है, उन कार्यों के आधार पर जनता फिर से भारी बहुमत से भाजपा को जीताने जा रही है. सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की अपील की. साथ ही भाजपा सरकार के कार्य के आधार पर 60 से अधिक सीट जीतने का दावा किया.