ETV Bharat / state

बेरीनाग में बाल विकास अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव, ऋषिकेश में 70 लोगों का रैपिड टेस्ट

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 8:53 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 9:46 PM IST

बेरीनाग में बाल विकास अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि, ऋषिकेश में 70 लोगों का रैपिड टेस्ट किया गया.

berinag news
कोरोना टेस्ट

बेरीनाग/ऋषिकेश/हल्द्वानीः उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आम से लेकर खास तक इसके चपेट में आ चुके हैं. बेरीनाग में भी बाल विकास अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद विकास खंड कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. इधर, ऋषिकेश में निशुल्क कोरोना जांच शिविर में 70 लोगों का रैपिड टेस्ट किया गया. जिसमें सभी लोग नेगेटिव पाए गए.

बेरीनाग में बाल विकास अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाल विकास अधिकारी ने बीते 2 अक्टूबर को स्वास्थ्य केंद्र में अपना सैंपल दिया था. उनकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. बाल विकास अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विकास खंड में कार्यरत दो दर्जन कर्मचारियों के आरटीपीसी और रैपिड सैंपल लिए हैं. डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि बाल विकास अधिकारी को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा. वहीं, विकास खंड और बाल विकास कार्यालय को सैनिटाइज किया.

ऋषिकेश में 70 लोगों का किया गया रैपिड टेस्ट.

ये भी पढ़ेंः कोरोनाकाल में नहीं हुआ जागरण तो संगीतकारों ने कहा- 'हम भी हैं'

ऋषिकेश में 70 लोगों का किया गया रैपिड टेस्ट
ऋषिकेश के हरिपुरकलां स्थित स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि राइका हरिपुर कलां में निशुल्क जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 70 लोगों का रैपिड टेस्ट किया गया. जिसमें किसी भी व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई. वहीं, उप जिलाधिकारी वरूण चौधरी के निर्देश पर हरिपुरकलां में विक्रम में लाउड स्पीकर लगाकर लोगों को जागरूक भी किया गया. उन्होने बताया कि अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे पांच शिविर लगाए जा चुके हैं.

हल्द्वानी मंडी में कोरोना टेस्ट कराने से बचते दिखे लोग
कुमाऊं की सबसे बड़ी फल-सब्जी और गल्ला मंडी में आज व्यापारियों और पल्लेदारों के अलावा रोजाना आने जाने वालों की कोविड-19 की टेस्ट होनी थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे दिन कोरोना टेस्ट कराने वाले व्यापारियों का इंतजार करती रही, लेकिन टेस्ट के नाम पर व्यापारी दुकानें बंदकर दुबक गए. हालांकि, कुछ जागरूक व्यापारियों ने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया.

बेरीनाग/ऋषिकेश/हल्द्वानीः उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आम से लेकर खास तक इसके चपेट में आ चुके हैं. बेरीनाग में भी बाल विकास अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद विकास खंड कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. इधर, ऋषिकेश में निशुल्क कोरोना जांच शिविर में 70 लोगों का रैपिड टेस्ट किया गया. जिसमें सभी लोग नेगेटिव पाए गए.

बेरीनाग में बाल विकास अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाल विकास अधिकारी ने बीते 2 अक्टूबर को स्वास्थ्य केंद्र में अपना सैंपल दिया था. उनकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. बाल विकास अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विकास खंड में कार्यरत दो दर्जन कर्मचारियों के आरटीपीसी और रैपिड सैंपल लिए हैं. डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि बाल विकास अधिकारी को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा. वहीं, विकास खंड और बाल विकास कार्यालय को सैनिटाइज किया.

ऋषिकेश में 70 लोगों का किया गया रैपिड टेस्ट.

ये भी पढ़ेंः कोरोनाकाल में नहीं हुआ जागरण तो संगीतकारों ने कहा- 'हम भी हैं'

ऋषिकेश में 70 लोगों का किया गया रैपिड टेस्ट
ऋषिकेश के हरिपुरकलां स्थित स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि राइका हरिपुर कलां में निशुल्क जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 70 लोगों का रैपिड टेस्ट किया गया. जिसमें किसी भी व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई. वहीं, उप जिलाधिकारी वरूण चौधरी के निर्देश पर हरिपुरकलां में विक्रम में लाउड स्पीकर लगाकर लोगों को जागरूक भी किया गया. उन्होने बताया कि अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे पांच शिविर लगाए जा चुके हैं.

हल्द्वानी मंडी में कोरोना टेस्ट कराने से बचते दिखे लोग
कुमाऊं की सबसे बड़ी फल-सब्जी और गल्ला मंडी में आज व्यापारियों और पल्लेदारों के अलावा रोजाना आने जाने वालों की कोविड-19 की टेस्ट होनी थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे दिन कोरोना टेस्ट कराने वाले व्यापारियों का इंतजार करती रही, लेकिन टेस्ट के नाम पर व्यापारी दुकानें बंदकर दुबक गए. हालांकि, कुछ जागरूक व्यापारियों ने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया.

Last Updated : Oct 5, 2020, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.