पिथौरागढ़: पुलिस की छापेमारी में धारचूला के एक होटल में चमोली के 31 पंचायत प्रतिनिधि मिले हैं. ये सभी जिला और क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं. सभी बिना पहचान पत्र के ही होटल में ठहरे थे. वहीं, पुलिस ने बिना पहचान पत्र के ठहराने के मामले में होटल स्वामी का चालान काटा है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने धारचूला में स्थित एक होटल में छापेमारी की. इस दौरान 31 लोग बिना पहचान पत्र के ठहरे हुए मिले. जब इनकी जांच की गई तो पता चला कि ये सभी चमोली जिले के पंचायत प्रतिनिधि हैं. पुलिस ने होटल स्वामी का चालान कर सभी पंचायत प्रतिनिधियों को अपने जिले में जाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढे़ंः तीरथ सिंह ने छात्र-छात्राओं के साथ हुए दुर्व्यवहार को बताया गलत, सरकार से करेंगे बात
वहीं, किसी भी पंचायत सदस्य ने अपहरण और खरीद-फरोख्त से इंकार किया है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर चमोली से 400 किलोमीटर दूर ये पंचायत प्रतिनिधि धारचूला में क्या कर रहे थे?
धारचूला नेपाल और चीन सीमा से सटा है. राज्य निर्वाचन आयोग का साफ निर्देश है कि कोई भी पंचायत सदस्य बिना जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचित किए जिला नहीं छोड़ सकता है. बावजूद इसके आयोग के निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है.