पिथौरागढ़: जिले का 61वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिला मुख्यालय स्थित लंदन फोर्ट में आयोजित विचार गोष्ठी में सिने कलाकार हेमंत पांडे ने पिथौरागढ़ से जुड़ी अपनी यादें सांझा की. इस दौरान उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में सरकार पर तंज कसे. कार्यक्रम के दौरान हेमंत पांडेय ने अपने कॉमेडी अंदाज से मौजूद बच्चों को खूब गुदगुदाया.
पढ़ें- महाकुंभ मेले में संतों का पहला नगर प्रवेश कल, बैंड बाजे के साथ छावनी में करेंगे प्रवेश
कार्यक्रम के दौरान हेमंत पांडे ने कहा कि गांवों के विकास के जरिये ही उत्तराखंड का विकास हो सकता है. ऐसे में उत्तराखण्ड सरकार को चाहिए कि वो गांवों को बेहतर बनाने की ओर ध्यान दें. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम भी पेश किए. गौरतलब है कि 24 फरवरी 1960 में चीन बॉर्डर से लगे पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जिले अस्तित्व में आया था.