ETV Bharat / state

बेरीनाग में बहुउदद्देशीय शिविर का आयोजन, उडियारी के ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे का उठा मुद्दा - issue raised in Berinag multipurpose camp

बेरीनाग में जन सेवा थीम पर बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में उडियारी के ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज होने का मामला छाया रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 7:56 PM IST

बेरीनाग: उत्तराखंड सरकार के एक साल पूर्ण होने पर 'जन सेवा' की थीम पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बेरीनाग बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन स्थानीय ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला और विधायक प्रतिनिधि चारू पंत ने किया. ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर अधिकारियों को शीघ्र समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों से शिविर का पूरा लाभ लेने का आह्वान भी किया. शिविर में विनिता बाफिला ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई और सीएम पुष्कर धामी के कार्यों की सराहना की.

शिविर में राजस्व, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, बाल विकास विभाग, पशुपालन, उद्यान, आयुर्वेदिक, वन, विद्युत विभाग, जल संस्थान, लोनिवि, पंचायती राज, इंडियन गैस, शिक्षा विभाग, सहकारी विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और दीन दयाल अंत्योदय योजना, सहित आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया. राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी. पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को चेक वितरण किया गया. स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्रवासियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया. जहां रोगियों की जांच की गई और मुफ्त दवा दी गई. विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें: चिराग तले अंधेरा...सतपाल महाराज के विधानसभा में ग्रामीणों को सड़क नसीब नहीं! आंदोलन की चेतावनी

विधायक प्रतिनिधि चारू पंत ने उडियारी गांव में पेयजल की समस्या को उठाया. जिस पर जल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया योजना में 6 घंटे पानी चल रहा है. उडियारी के लिए नई पेयजल योजना का कार्य चल रहा है. एक सप्ताह के भीतर कर दिया जायेगा. जिनको पानी का कनेक्शन नहीं मिला है, उन्हें भी कनेक्शन दिया जायेगा. वहीं, एसडीएम ने चौकोडी में होटलों और रिसोर्ट में दिए गए कनेक्शन काटने के आदेश दिए और इसकी रिपोर्ट भी देने को कहा.

बहुउद्देश्यीय शिविर में प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष महेश पंत ने कहा की पानी की समस्या उठाने में अब डर लग रहा है. यदि पेयजल की समस्या को उठाओ तो कहीं मुकदमा दर्ज नहीं हो जाए. उन्होंने उडियारी के ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज होने पर चिंता जताई और उडियारी गांव में पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की मांग की.

बरगाड उडियारी पेयजल योजना को लेकर डीएम रीना जोशी ने 6 अप्रैल को जिला मुख्यालय में बैठक रखी है. बैठक में एसडीएम बेरीनाग, अधिशासी अभियंता जल निगम गंगोलीहाट, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीडीहाट शामिल होंगे. बता दें कि बरगाड उडियारी पंपिंग योजना का निर्माण जल निगम द्वारा किया गया है, लेकिन उडियारी के ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने 12 मार्च को उडियारी में धरना प्रदर्शन और सांकेतिक चक्का जाम किया था. जिस पर पुलिस ने 12 नामजद सहित 70 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है.

बेरीनाग: उत्तराखंड सरकार के एक साल पूर्ण होने पर 'जन सेवा' की थीम पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बेरीनाग बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन स्थानीय ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला और विधायक प्रतिनिधि चारू पंत ने किया. ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर अधिकारियों को शीघ्र समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों से शिविर का पूरा लाभ लेने का आह्वान भी किया. शिविर में विनिता बाफिला ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई और सीएम पुष्कर धामी के कार्यों की सराहना की.

शिविर में राजस्व, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, बाल विकास विभाग, पशुपालन, उद्यान, आयुर्वेदिक, वन, विद्युत विभाग, जल संस्थान, लोनिवि, पंचायती राज, इंडियन गैस, शिक्षा विभाग, सहकारी विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और दीन दयाल अंत्योदय योजना, सहित आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया. राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी. पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को चेक वितरण किया गया. स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्रवासियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया. जहां रोगियों की जांच की गई और मुफ्त दवा दी गई. विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें: चिराग तले अंधेरा...सतपाल महाराज के विधानसभा में ग्रामीणों को सड़क नसीब नहीं! आंदोलन की चेतावनी

विधायक प्रतिनिधि चारू पंत ने उडियारी गांव में पेयजल की समस्या को उठाया. जिस पर जल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया योजना में 6 घंटे पानी चल रहा है. उडियारी के लिए नई पेयजल योजना का कार्य चल रहा है. एक सप्ताह के भीतर कर दिया जायेगा. जिनको पानी का कनेक्शन नहीं मिला है, उन्हें भी कनेक्शन दिया जायेगा. वहीं, एसडीएम ने चौकोडी में होटलों और रिसोर्ट में दिए गए कनेक्शन काटने के आदेश दिए और इसकी रिपोर्ट भी देने को कहा.

बहुउद्देश्यीय शिविर में प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष महेश पंत ने कहा की पानी की समस्या उठाने में अब डर लग रहा है. यदि पेयजल की समस्या को उठाओ तो कहीं मुकदमा दर्ज नहीं हो जाए. उन्होंने उडियारी के ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज होने पर चिंता जताई और उडियारी गांव में पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की मांग की.

बरगाड उडियारी पेयजल योजना को लेकर डीएम रीना जोशी ने 6 अप्रैल को जिला मुख्यालय में बैठक रखी है. बैठक में एसडीएम बेरीनाग, अधिशासी अभियंता जल निगम गंगोलीहाट, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीडीहाट शामिल होंगे. बता दें कि बरगाड उडियारी पंपिंग योजना का निर्माण जल निगम द्वारा किया गया है, लेकिन उडियारी के ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने 12 मार्च को उडियारी में धरना प्रदर्शन और सांकेतिक चक्का जाम किया था. जिस पर पुलिस ने 12 नामजद सहित 70 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.