ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ गणाई के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल - गणाई के पास कार दुघर्टनाग्रस्त

पिथौरागढ़ में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं हादसे का कारण तेज गति बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Jul 5, 2023, 10:05 AM IST

पिथौरागढ़: पहाड़ों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिथौरागढ़ से लगातार सड़क हादसे की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते देर शाम पिथौरागढ़ में एक और सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

बताया जा रहा है कि जनपद के नैनी से गणाई को जा रही एक कार यूके 04टीबी-2481 किमतोला के पास 50 मीटर गहरी खाई में गिर गयी जहां कार में सवार इन्द्र लाल (44) पुत्र नैन राम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं मनोज कुमार (40) पुत्र मोहन राम निवासी कुंजनपुर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते हैं तहसीलदार कुंदन सिंह नयाल और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायल को सड़क तक पहुंचाया.

Pithoragarh
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
पढ़ें-विकासनगर में गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत

जिसके बाद घायल को सीएचसी गणाई गंगोली भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. तहसीलदार कुंदन सिंह नयाल ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया हादसे का कारण वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं करीब 15 दिन पहले ही पिथौरागढ़ में दो सड़क हादसों में 13 लोगों की जान गई है. हादसों का कारण सड़क खराब होना पाया गया है, जो कई सवाल खड़े कर रहा है.

पिथौरागढ़: पहाड़ों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिथौरागढ़ से लगातार सड़क हादसे की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते देर शाम पिथौरागढ़ में एक और सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

बताया जा रहा है कि जनपद के नैनी से गणाई को जा रही एक कार यूके 04टीबी-2481 किमतोला के पास 50 मीटर गहरी खाई में गिर गयी जहां कार में सवार इन्द्र लाल (44) पुत्र नैन राम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं मनोज कुमार (40) पुत्र मोहन राम निवासी कुंजनपुर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते हैं तहसीलदार कुंदन सिंह नयाल और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायल को सड़क तक पहुंचाया.

Pithoragarh
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
पढ़ें-विकासनगर में गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत

जिसके बाद घायल को सीएचसी गणाई गंगोली भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. तहसीलदार कुंदन सिंह नयाल ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया हादसे का कारण वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं करीब 15 दिन पहले ही पिथौरागढ़ में दो सड़क हादसों में 13 लोगों की जान गई है. हादसों का कारण सड़क खराब होना पाया गया है, जो कई सवाल खड़े कर रहा है.

Last Updated : Jul 5, 2023, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.