ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने किया रूरल हाट का उद्घाटन, स्थानीय उत्पादों को मुहैया होगा बाजार

पिथौरागढ़ जिले में अब लोकल उत्पादों को बेचने के लिए इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रूरल हाट का शुभारंभ कर दिया है. ऐसे में अब लोगों को बेहतर बाजार मुहैया होगा और वो आसानी से अपने उत्पाद बेच सकेंगे.

Ganesh Joshi
गणेश जोशी
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 6:06 PM IST

पिथौरागढ़: स्थानीय उत्पादों को आम जन तक पहुंचाने के लिए औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने पिथौरागढ़ के उद्योग विभाग परिसर में रूरल हाट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने रूरल हाट में लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर उत्पादकों से जानकारी ली. साथ ही उन्हें हर संभव सरकारी सहायता मुहैया कराने का भरोसा दिया.

बता दें कि औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी पिथौरागढ़ जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस मौके पर उन्होंने उद्योग विभाग की ओर से निर्मित रूरल हाट का लोकार्पण किया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार मुहैया कराने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है. ताकि यहां के बेरोजगारों को घर पर ही रोजगार मिल पाए.

रूरल हाट का उद्घाटन

ये भी पढ़ेंः मार्केट में रिंगाल और बांस से बने आइटम की बढ़ी मांग, लोगों को मिल रहा रोजगार

जोशी ने कहा कि इसी को देखते हुए सरकार ने आज हुई कैबिनेट में वन डिस्ट्रिक टू प्रोडक्ट नीति को भी मंजूरी दी है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उद्योग विभाग प्रबंधक को स्थानीय स्तर पर उद्योग चला रहे लोगों की परेशानियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री ने विकास भवन सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक भी ली. साथ ही बीजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की.

पिथौरागढ़: स्थानीय उत्पादों को आम जन तक पहुंचाने के लिए औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने पिथौरागढ़ के उद्योग विभाग परिसर में रूरल हाट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने रूरल हाट में लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर उत्पादकों से जानकारी ली. साथ ही उन्हें हर संभव सरकारी सहायता मुहैया कराने का भरोसा दिया.

बता दें कि औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी पिथौरागढ़ जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस मौके पर उन्होंने उद्योग विभाग की ओर से निर्मित रूरल हाट का लोकार्पण किया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार मुहैया कराने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है. ताकि यहां के बेरोजगारों को घर पर ही रोजगार मिल पाए.

रूरल हाट का उद्घाटन

ये भी पढ़ेंः मार्केट में रिंगाल और बांस से बने आइटम की बढ़ी मांग, लोगों को मिल रहा रोजगार

जोशी ने कहा कि इसी को देखते हुए सरकार ने आज हुई कैबिनेट में वन डिस्ट्रिक टू प्रोडक्ट नीति को भी मंजूरी दी है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उद्योग विभाग प्रबंधक को स्थानीय स्तर पर उद्योग चला रहे लोगों की परेशानियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री ने विकास भवन सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक भी ली. साथ ही बीजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.