पिथौरागढ़: जिला विकास प्राधिकरण स्थगित किए जाने पर पिथौरागढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है. पार्टी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया. इस मौके पर भाजपाईयों ने कहा कि पीडीए वापस लिए जाने से पहाड़ी इलाकों के लोगों को खासी राहत मिली है. साथ ही अफसरशाही से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी.
जिला प्राधिकरण स्थगित करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है. पर्वतीय क्षेत्र की जनता द्वारा लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण का पुरजोर विरोध किया जा रहा था, पहाड़ी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति विकास प्राधिकरण के मानकों के लिए उपयुक्त नहीं माना जा रहा था, जिसके मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया गया था, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण को स्थगित करने का निर्णय लिया है.
पढ़ें- नैनीताल एसएसपी ने 8 पुलिस अधिकारियों का किया ट्रांसफर, देखिए लिस्ट
सरकार के इस फैसले की भारतीय जनता पार्टी ने सराहना की साथ ही पार्टी कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है. इस मौके पर पिथौरागढ़ नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस फैसले का फायदा पर्वतीय जनता को मिलेगा.