पिथौरागढ़: केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद बीजेपी कार्यकर्ता भूख हड़ताल कर रहे हैं. यहां पर सड़क निर्माण में धांधली को लेकर बीजेपी के दर्जनभर कार्यकर्ता कार्यदायी संस्था के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया है. वहीं, कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
दरअसल, विश्व बैंक के सहयोग से पीडब्ल्यूडी ने मटेला-ऊपरतोला मार्ग का निर्माण किया है, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण में धांधली का आरोप लगाया है. इसी क्रम में दर्जनभर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विश्व बैंक के शाखा परिसर में भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. अनशन कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मटेला बैंड से ऊपरतोला मोटरमार्ग के निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है. जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः आचार संहिता हटते ही सरकार के खिलाफ मुखर हुए लोग, विकास प्राधिकरण को लेकर फिर आवाज बुलंद
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि निर्माण अवधि समाप्त होने के तीन साल बाद भी सड़क पूरी नहीं बनाई गई है. उन्होंने मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करने और दोषियों के खिलाफ तत्काल विभागीय कार्रवाई की मांग की है. साथ ही ठेकेदार और कंसलटेंट कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर घटिया निर्माण का मुआवजा वसूलने की भी मांग की.
वहीं, बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी जगत मर्तोलिया ने कहा कि सड़क निर्माण में काफी भ्रष्टाचार किया गया है. निर्माण के दौरान कई अनियमितताओं के साथ कोताही बरती गई है. ऐसे में कार्यकर्ता सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. भूख हड़ताल पर बैठे भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अशोक उपरारी का कहना है कि जबतक उनकी मांगों को पूरा करने का ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी.