पिथौरागढ़: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का दावा है कि प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर खासी गंभीर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी जिलों में जरूरी दवाइयों के साथ ही ऑक्सीजन का इंतजाम करने में जुटी हुई है. यहीं नहीं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर प्लान तैयार किए जा रहे हैं. भीड़-भाड़ को कम करने के लिए कई इलाकों में लॉकडाउन के साथ ही कर्फ्यू भी लगाया जा रहा है.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. पर्वतीय इलाकों में एम्बुलेंस, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर इत्यादि मेडिकल फैसिलिटी के साथ ही सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ ही जनप्रतिनिधि भी जनता की समस्याओं से शासन को रूबरू करा रहे हैं.
पढ़ें: हैदराबाद नेहरू जूलोजिकल पार्क के 8 एशियाई शेर कोरोना संक्रमित, किए गए आइसोलेट
उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना के इंतजामों को लेकर वो लगातार फीडबैक मुख्यमंत्री को दे रहे हैं. साथ ही सरकार कोरोना से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करके ही इस मुश्किल घड़ी से निपटा जा सकता है. राज्य सरकार हर स्तर पर पर्वतीय और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के साथ ही जरूरी मदद देने का प्रयास कर रही है.