पिथौरागढ़: उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक इन दिनों कुमाऊं के दौर पर है. मंगलवार को वे पिथौरागढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बागेश्वर में गार्ड ऑफ ऑनर लिए जाने पर खेद जताया है. पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले वे मंत्री रहे थे, ऐसे में जब वे बागेश्वर पहुंचे तो गार्ड ऑफ ऑनर की पूरी तैयारी की हुई थी, जिसका एहसास उन्हें भी नहीं हो पाया. साथ ही उन्होंने कहा कि जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था.
पढ़ें- अजब-गजब: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को मिला गॉर्ड ऑफ ऑनर, सरकारी हेलीकॉप्टर दे रहा सेवा
बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मदन कौशिक ने कुमाऊं दौरे की शुरुआत बागेश्वर से की थी. मगर उनका पहला ही दौरा खासा विवादों में आ गया. बागेश्वर में मदन कौशिक को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिए जाने से सियासी पारा सातवें आसमान पर चल गया था. इस मामले में जहां पुलिस की खासी किरकिरी हुई थी, वहीं मदन कौशिक भी सवालों के घेरे में आ गए. मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर खेद जताया है.
पिथौरागढ़ में पत्रकार वार्ता के दौरान मदन कौशिक ने कहा कि जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने संगठन के काम के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल के आरोपों को भी नकारा है. कौशिक का कहना है कि संगठन के लिए सरकारी साधनों का कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है. साथ ही उन्होनें कहा कि कांग्रेस अपनी गुटबाजी से लोगों का ध्यान हटाने के लिए बेतुके आरोप लगा रही है. बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और उत्तराखंड बीजेपी की सह प्रभारी रेखा वर्मा पर सरकारी हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल के आरोप लगे हैं.