ETV Bharat / state

मदन कौशिक और सतपाल ब्रह्मचारी आए आमने-सामने, एक्शन में दिखी पुलिस - धनौल्टी में पांरपरिक परिधान में वोट

हरिद्वार में उस समय तनाव का महौल गया, जब बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी अपने-अपने समर्थकों के साथ आमने-सामने आ गए. हालांकि, पुलिस फोर्स ने तत्काल एक्शन लेते हुए स्थिति बिगड़ने से रोक दिया. वहीं, सतपाल ब्रह्मचारी का कहना है कि उनके एक कार्यकर्ता को बीजेपी के 10 लोगों ने पीट दिया था. जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया.

Madan Kaushik and Satpal Brahmachari came face to face
मदन कौशिक और सतपाल ब्रह्मचारी आए आमने-सामने
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 7:13 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 7:48 PM IST

हरिद्वार/बेरीनाग/धनौल्टीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मतदान संपन्न हो गया है. इसके साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है, लेकिन इससे पहले हरिद्वार में बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी अपने-अपने समर्थकों के साथ आमने-सामने आ गए. हालत उस समय बिगड़ गए, जब दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने अपने प्रत्याशी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे की सूचना पर सीओ सिटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बमुश्किल दोनों पक्षों को शांत कराया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक बूथ पर निरीक्षण करने गए थे. इसी दौरान वहां पर सतपाल ब्रह्मचारी भी पहुंच गए. गनीमत यह रही कि पुलिस फोर्स तत्काल एक्शन मोड में आई और मौके पर पहुंच बिगड़ते हालत को काबू किया. खड़खड़ी क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन पर हुए इस बवाल के बाद अन्य संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई.

मदन कौशिक और सतपाल ब्रह्मचारी आए आमने-सामने.

सतपाल ब्रह्मचारी बोले उनके एक कार्यकर्ता को 10 लोगों ने पीटाः वहीं, कांग्रेसी प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि कार्यकर्तायों में उत्साह था और यह चुनाव सतपाल ने नहीं जनता ने लड़ा है. जनता बदलाव चाहती थी, हमने दूध पिलाया तो भी इनको आपत्ति थी. उनके कार्यकर्ता को ब्रह्मपुरी में मारा गया. दस लोगों ने एक छोटे कार्यकर्ता को पीटा. जिसपर उनको गुस्सा आया. चुनाव में बड़ा मुद्दा नशा था और जब वे जीतकर आएंगे तो हरिद्वार को नशामुक्त करेंगे.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में दो पोलिंग बूथों पर झड़प, बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक

गंगोलीहाट विधानसभा में मतदाताओं में कम रहा उत्साहः गंगोलीहाट विधानसभा सीट के 151 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. मतदान केंद्र मनगड में ईवीएम मशीन में आई खराबी के कारण डेढ़ घंटे देरी से मतदान हुआ. गढतिर के बूथ में भी कुछ देर के लिए खराबी आई. बीजेपी प्रत्याशी फकीर राम टम्टा ने जीआईसी चैडमन्या के बूथ में अपना मतदान किया.

बीजेपी प्रत्याशी फकीर राम टम्टा और कांग्रेस प्रत्याशी खजान गुड्डू और आप प्रत्याशी बबीता चंद, यूकेडी प्रत्याशी हरि प्रसाद लोहिया ने विभिन्न बूथों जाकर मतदाताओं से मुलाकात की. कुछ ही मतदान केंद्रों पर भीड देखने को मिली. शाम 4 बजे तक अधिकांश मतदान केंद्रों में कम ही मतदाता दिखाई दिए. वहीं, मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह कम ही देखने को मिला. कुछ मतदान केंद्रों में समर्थकों के बीच तीखी बहसें भी हुई.

धनौल्टी में पांरपरिक परिधान में वोट डालने पहुंचीं महिलाएं.

ये भी पढ़ेंः भारी मतदान से हरीश रावत गदगद, कहा- परिवर्तन चाह रहे लोग

बीएलओ ने नहीं बांटी मतदाता सूची पत्रः बेरीनाग नगर क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर मतदाताओं को बीएलओ के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला. कुछ बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाता सूची पत्र तक नहीं बांटे. जिससे मतदाता अलग-अलग मतदान केंद्रों में घुमते रहे. दर्जनों मतदाताओं का नाम लिस्ट से ही गायब था. बीएलओ की लापरवाही के कारण घर में चार सदस्य होने पर सबका अलग मतदान केंद्रों में नाम था. मतदाताओं ने मतदाताओं सूची को लेकर सवाल खड़े किए.

घर के आंगन में बूथ और मतदान के लिए जाना पड़ा दो किलोमीटरः निर्वाचन विभाग की कई खामियां मतदान के दौरान देखने को मिली. बेरीनाग नगर में मतदान केंद्रों में यह हाल थे, घर से 10 मीटर दूरी पर बूथ था, लेकिन मतदान केंद्र एक किलोमीटर दूरी पर था. जिस कारण वृद्ध और दिव्यांग लोग मतदान को लेकर नहीं गए. जिससे मतदाताओ में निर्वाचन कर्मियों के खिलाफ काफी आक्रोश भी देखने को मिला.

हीपा गांव में पड़े मात्र 12 वोटः हीपा मतदान केंद्र में ग्रामीणों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान किया था. दोपहर 2 बजे तक कोई मतदान केंद्र में कोई वोट नहीं पड़ा. तहसीलदार थल और अधिकारी वार्ता के लिए हीपा गांव पहुंचे एवं ग्रामीणों को समझाया. तब जाकर कुछ ग्रामीणों ने मतदान को राजी हुए. खबर भेजे जाने तक 12 वोट पड़े. ये आंकड़े खबर लिखे जाने तक के हैं. हीपा मतदान केंद्र में 456 मतदाता हैं.

ये भी पढ़ेंः टिहरी में वोटिंग से पहले ग्रामीण को गुलदार ने बनाया निवाला, गम में डूबे गांववालों ने नहीं किया मतदान

पहले काम फिर वोटः सोमवार को मतदान को लेकर जहां लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने अपना काम करने के बाद ही मतदान को गई. बेरीनाग में उडियारी क्षेत्र में महिलाएं रोज की भांति जंगल से लकड़ी लाकर मतदान करने को गई.

धनौल्टी में पांरपरिक परिधान में वोट डालने पहुंचीं महिलाएंः धनौल्टी विधानसभा सीट के पोलिगं बूथ संख्या 172 भैसकोटी में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. यहां भैसकोटी की महिलाएं अपने पारंपरिक परिधान पहनकर कर बूथ पर वोट डालने पहुंचीं. इसी बूथ पर 102 वर्षीय प्रेमवती देवी व दिव्यांग चंद्रदेई देवी को लोगों ने करीब एक किलोमीटर दूर डंडी-कंडी पर लाकर पोलिगं बूथ पर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचाया. प्रेमवती देवी ने भी इस पल को काफी सुंदर बताया.

हरिद्वार/बेरीनाग/धनौल्टीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मतदान संपन्न हो गया है. इसके साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है, लेकिन इससे पहले हरिद्वार में बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी अपने-अपने समर्थकों के साथ आमने-सामने आ गए. हालत उस समय बिगड़ गए, जब दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने अपने प्रत्याशी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे की सूचना पर सीओ सिटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बमुश्किल दोनों पक्षों को शांत कराया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक बूथ पर निरीक्षण करने गए थे. इसी दौरान वहां पर सतपाल ब्रह्मचारी भी पहुंच गए. गनीमत यह रही कि पुलिस फोर्स तत्काल एक्शन मोड में आई और मौके पर पहुंच बिगड़ते हालत को काबू किया. खड़खड़ी क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन पर हुए इस बवाल के बाद अन्य संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई.

मदन कौशिक और सतपाल ब्रह्मचारी आए आमने-सामने.

सतपाल ब्रह्मचारी बोले उनके एक कार्यकर्ता को 10 लोगों ने पीटाः वहीं, कांग्रेसी प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि कार्यकर्तायों में उत्साह था और यह चुनाव सतपाल ने नहीं जनता ने लड़ा है. जनता बदलाव चाहती थी, हमने दूध पिलाया तो भी इनको आपत्ति थी. उनके कार्यकर्ता को ब्रह्मपुरी में मारा गया. दस लोगों ने एक छोटे कार्यकर्ता को पीटा. जिसपर उनको गुस्सा आया. चुनाव में बड़ा मुद्दा नशा था और जब वे जीतकर आएंगे तो हरिद्वार को नशामुक्त करेंगे.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में दो पोलिंग बूथों पर झड़प, बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक

गंगोलीहाट विधानसभा में मतदाताओं में कम रहा उत्साहः गंगोलीहाट विधानसभा सीट के 151 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. मतदान केंद्र मनगड में ईवीएम मशीन में आई खराबी के कारण डेढ़ घंटे देरी से मतदान हुआ. गढतिर के बूथ में भी कुछ देर के लिए खराबी आई. बीजेपी प्रत्याशी फकीर राम टम्टा ने जीआईसी चैडमन्या के बूथ में अपना मतदान किया.

बीजेपी प्रत्याशी फकीर राम टम्टा और कांग्रेस प्रत्याशी खजान गुड्डू और आप प्रत्याशी बबीता चंद, यूकेडी प्रत्याशी हरि प्रसाद लोहिया ने विभिन्न बूथों जाकर मतदाताओं से मुलाकात की. कुछ ही मतदान केंद्रों पर भीड देखने को मिली. शाम 4 बजे तक अधिकांश मतदान केंद्रों में कम ही मतदाता दिखाई दिए. वहीं, मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह कम ही देखने को मिला. कुछ मतदान केंद्रों में समर्थकों के बीच तीखी बहसें भी हुई.

धनौल्टी में पांरपरिक परिधान में वोट डालने पहुंचीं महिलाएं.

ये भी पढ़ेंः भारी मतदान से हरीश रावत गदगद, कहा- परिवर्तन चाह रहे लोग

बीएलओ ने नहीं बांटी मतदाता सूची पत्रः बेरीनाग नगर क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर मतदाताओं को बीएलओ के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला. कुछ बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाता सूची पत्र तक नहीं बांटे. जिससे मतदाता अलग-अलग मतदान केंद्रों में घुमते रहे. दर्जनों मतदाताओं का नाम लिस्ट से ही गायब था. बीएलओ की लापरवाही के कारण घर में चार सदस्य होने पर सबका अलग मतदान केंद्रों में नाम था. मतदाताओं ने मतदाताओं सूची को लेकर सवाल खड़े किए.

घर के आंगन में बूथ और मतदान के लिए जाना पड़ा दो किलोमीटरः निर्वाचन विभाग की कई खामियां मतदान के दौरान देखने को मिली. बेरीनाग नगर में मतदान केंद्रों में यह हाल थे, घर से 10 मीटर दूरी पर बूथ था, लेकिन मतदान केंद्र एक किलोमीटर दूरी पर था. जिस कारण वृद्ध और दिव्यांग लोग मतदान को लेकर नहीं गए. जिससे मतदाताओ में निर्वाचन कर्मियों के खिलाफ काफी आक्रोश भी देखने को मिला.

हीपा गांव में पड़े मात्र 12 वोटः हीपा मतदान केंद्र में ग्रामीणों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान किया था. दोपहर 2 बजे तक कोई मतदान केंद्र में कोई वोट नहीं पड़ा. तहसीलदार थल और अधिकारी वार्ता के लिए हीपा गांव पहुंचे एवं ग्रामीणों को समझाया. तब जाकर कुछ ग्रामीणों ने मतदान को राजी हुए. खबर भेजे जाने तक 12 वोट पड़े. ये आंकड़े खबर लिखे जाने तक के हैं. हीपा मतदान केंद्र में 456 मतदाता हैं.

ये भी पढ़ेंः टिहरी में वोटिंग से पहले ग्रामीण को गुलदार ने बनाया निवाला, गम में डूबे गांववालों ने नहीं किया मतदान

पहले काम फिर वोटः सोमवार को मतदान को लेकर जहां लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने अपना काम करने के बाद ही मतदान को गई. बेरीनाग में उडियारी क्षेत्र में महिलाएं रोज की भांति जंगल से लकड़ी लाकर मतदान करने को गई.

धनौल्टी में पांरपरिक परिधान में वोट डालने पहुंचीं महिलाएंः धनौल्टी विधानसभा सीट के पोलिगं बूथ संख्या 172 भैसकोटी में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. यहां भैसकोटी की महिलाएं अपने पारंपरिक परिधान पहनकर कर बूथ पर वोट डालने पहुंचीं. इसी बूथ पर 102 वर्षीय प्रेमवती देवी व दिव्यांग चंद्रदेई देवी को लोगों ने करीब एक किलोमीटर दूर डंडी-कंडी पर लाकर पोलिगं बूथ पर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचाया. प्रेमवती देवी ने भी इस पल को काफी सुंदर बताया.

Last Updated : Feb 14, 2022, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.