ETV Bharat / state

Uttarakhand Voting: पिथौरागढ़ में वोटिंग जारी, भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने डाले वोट

उत्तराखंड में वोटिंग जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है. पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने भी मतदान किया है.

Voting in Pithoragarh
Voting in Pithoragarh
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 2:06 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 2:38 PM IST

पिथौरागढ़: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए मतदान जारी है. मतदान के प्रति मतदाताओं में खासा जोश दिख रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है. पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने भी मतदान किया है. पिथौरागढ़ से भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक चंद्रा पंत ने आज (सोमवार) खड़कोट स्थित पोलिंग बूथ में मतदान किया तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर ने भी चेसर बूथ में मतदान किया. इस दौरान दोनों ही प्रत्याशियों ने मतदान में लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. साथ ही दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है.

पिथौरागढ़ से भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत आज अपने समर्थकों के साथ वोट डालने के लिए मतदान स्थल पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने और उनके दिवंगत पति प्रकाश पंत ने पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए जो विकास कार्य किए हैं, उनके दम पर एक बार फिर पिथौरागढ़ की जनता कमल का फूल खिलाने जा रही है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर भी अपने समर्थकों के साथ मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे.

भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने डाले वोट.

पढ़ें: Uttarakhand Election Voting: मदन कौशिक, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने डाला वोट

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं और युवाओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है. साथ ही उन्होंने भी कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से त्रस्त आ चुकी है. ऐसे में प्रदेश में कांग्रेस की फिर से सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता परिवर्तन चाहती है, जो कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है.

पिथौरागढ़: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए मतदान जारी है. मतदान के प्रति मतदाताओं में खासा जोश दिख रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है. पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने भी मतदान किया है. पिथौरागढ़ से भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक चंद्रा पंत ने आज (सोमवार) खड़कोट स्थित पोलिंग बूथ में मतदान किया तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर ने भी चेसर बूथ में मतदान किया. इस दौरान दोनों ही प्रत्याशियों ने मतदान में लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. साथ ही दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है.

पिथौरागढ़ से भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत आज अपने समर्थकों के साथ वोट डालने के लिए मतदान स्थल पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने और उनके दिवंगत पति प्रकाश पंत ने पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए जो विकास कार्य किए हैं, उनके दम पर एक बार फिर पिथौरागढ़ की जनता कमल का फूल खिलाने जा रही है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर भी अपने समर्थकों के साथ मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे.

भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने डाले वोट.

पढ़ें: Uttarakhand Election Voting: मदन कौशिक, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने डाला वोट

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं और युवाओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है. साथ ही उन्होंने भी कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से त्रस्त आ चुकी है. ऐसे में प्रदेश में कांग्रेस की फिर से सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता परिवर्तन चाहती है, जो कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है.

Last Updated : Feb 14, 2022, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.