पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित थल-केदार वन क्षेत्र को जैव विविधता धरोहर स्थल घोषित करने की कवायद तेज हो गई है. वन विभाग ने इस संबंध में बायो डायवर्सिटी बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है. जैव विविधता बोर्ड से क्षेत्र की धरोहरों, वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास, पेयजल स्त्रोत इत्यादि के संरक्षण में मदद मिलेगी.
2,480 मीटर की ऊंचाई पर स्थित थल-केदार के 600 हेक्टेयर रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र को जैव विविधता धरोहर के रूप में विकसित किया जाना है. वन विभाग की ओर से 5 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाकर जैव विविधता बोर्ड को भेजा गया है. इसके सापेक्ष पहले चरण में 2.50 लाख रुपया विभाग को मिला है.
यह भी पढ़ेंः बरसात से पहले सहमे नदी किनारे बसे लोग, अभी तक नहीं हुआ आपदा से निपटने का इंतजाम
प्रभागीय वनाधिकारी विनय भार्गव ने बताया कि इस धनराशि से भिलौंत, तोली, बड़ाबे, ज्ञालपानी, पत्थरखानी गांव की धरोहर, बांज का जंगल, मंदिर, वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास विकसित किये जा रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों की 12 सदस्यीय टीम का गठन कर वनों का अध्ययन किया जा रहा है.
क्षेत्र में पहले कौन सी प्रजाति के जीव जंतु आदि थे, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है. प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि इस अध्ययन की विस्तृत रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जाएगी जिसके बाद दूसरे चरण में हैरिटेज साइट विकसित की जाएगी.