बेरीनाग: गंगेलीहाट के जीआइसी में क्वारंटाइन किए गए कुछ प्रवासियों में आपसी झगड़ा हो गया. इसे लेकर जीआइसी के प्रधानाचार्य ने 11 प्रवासियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बेरीनाग पुलिस ने गंगोलीहाट क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचकर इसकी जांच की. इस दौरान लॉकडाउन और क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर 11 लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने फटकार भी लगाई.
पढ़ें: 'स्पीक अप इंडिया' के जरिये कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर छोड़े सवालों के तीर
उधर, एसडीएम बीएस फोनिया ने बताया कि सभी नोडल अधिकारियों को क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण करने के आदेश दिए गए है. कोई प्रवासी लॉकडाउन और क्वारंटाइन सेंटरों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.