बेरीनागः त्रषि पंचमी के मौके पर नगर में स्थित बेरीनाग मंदिर में आयोजित मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का साथ शुभारंभ हुआ. पहली बार मंदिर परिसर में हो रहे मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. मंदिर परिसर में मेला महोत्सव का उद्घाटन वरिष्ट नागरिकों ने सामूहिक रूप से किया और कहा कि मेला आयोजित कर नगर पंचायत ने सराहनीय कार्य करने के साथ यहां की प्राचीन संस्कृति और विरासत को संवारने का काम किया है.
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने कहा कि अगले वर्ष से इस मेला महोत्सव को भव्य रूप दिया जायेगा. यह मेला दो दिनों तक आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय के बीएड विभाग, गुरूकुल पब्लिक स्कूल, आर्यन एकेडमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव, लव इंडिया, निनाद संगीत विद्यालय सहित आदि स्कूलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं.
इससे पूर्व बाजार से मंदिर परिसर तक महिलाओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. मेला परिसर में बाहर से सैकड़ों की संख्या में व्यापारी पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में गोद अभियान की शुरुआत, मुख्यमंत्री समेत कई लोगों ने बच्चों को लिया गोद
चार दशक बाद पौराणिक मेले की शुरूआत
चार दशकों से लगातार यह मेला बेरीनाग बाजार में आयोजित किया जाता था. मंदिर के पुजारी बताते हैं कि यह मेला मंदिर परिसर में आयोजित होता है, लेकिन धीरे धीरे बाजार बढ़ने के कारण यह मेला मंदिर से हटकर बाजार में लगने लगा. चार दशक के बाद नगर पंचायत की पहल से यह मेला मंदिर परिसर में लगा है जिससे एक बार फिर मंदिर की पुरानी पौराणिक शुरुआत हो चुकी है.