बेरीनाग: गंगोलीहाट आयुर्वेदिक चिकित्सालय में लंबे समय से दवाओं का वितरण नहीं होने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नसीमा बानो ने टीम के साथ चिकित्सालय में छापेमारी की. इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी को आयुर्वेदिक चिकित्सा कक्ष और आयुर्वेदिक दवा स्टोर में कई अनियमितता मिली.
डॉ. नसीमा बानो ने कहा कि लंबे समय से आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण नहीं होने की शिकायत मिल रही थी. निरीक्षण के दौरान पता चला कि 2017 से दवाओं का वितरण नहीं किया गया है. साथ ही यहां पर किसी प्रकार के अभिलेख भी ठीक नहीं है. इसके साथ ही कई प्रकार अनियमितता मिली है.
ये भी पढ़ें: स्टोन क्रशर मशीन में फंसने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
जिसके बाद आयुर्वेदिक दवा स्टोर को सीज कर दिया गया. इसकी सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी, डीएम और एसडीएम को भेज दी गई है. इस तरह की लापरवाही और शिकायत मिलने पर किसी को बख्शा नहीं जायेगा.