पिथौरागढ़: जिले में मात्र एक हजार रुपये के लिए एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. मामला पिथौरागढ़ थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें- विदेश से आए गिफ्ट के लालच में फंसी महिला, चुकानी पड़ी बड़ी कीमत
पुलिस के अनुसार, जौरासी निवासी तेज सिंह बोरा और गौरीहाट निवासी हरीश के बीच एक हजार रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद बढ़ने पर हरीश सिंह ने तेज सिंह के सर पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. तेज सिंह को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
वहीं, पुलिस ने आरोपी हरीश सिंह को वड्डा बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या के प्रयास में प्रयुक्त हुआ चाकू भी बरामद कर लिया है.