पिथौरागढ़: आपसी विवाद में असम में एक जवान ने अपने साथी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक जवान का नाम संजय चंद बताया जा रहा है, जो दो कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात था.
देर रात संजय चंद और उनके साथी की किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि जवान ने अपने साथी पर ही गोली चला दी.जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक जवान का नाम संजय चंद बताया जा रहा है, जो पिथौरागढ़ का रहने वाला है. दोनों जवान असम के तिनसुकिया जिले में तैनात थे.
पढ़ें-मसूरी में आईटीबीपी पासिंग आउट परेड की CM धामी ने ली सलामी
घटना के बाद सेना के अधिकारियों के द्वारा संजय चंद को प्राथमिक उपचार के लिए सेना के अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उससे पहले ही संजय चंद की मौत हो गई.