पिथौरागढ़: जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. बहुप्रतिक्षित आंवलाघाट पेयजल योजना में तीसरे बेल का भी निर्माण जल्द ही होने जा रहा है. जिसके बाद लोगों को 3 एमएलडी पेयजल ज्यादा मिल पाएगा. फिलहाल इस पेयजल योजना से 6 एमएलडी का पानी लोगों को मिल पा रहा है. क्षेत्रीय विधायक चंद्रा पंत ने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया है.
पेयजल संकट से जूझ रहे पिथौरागढ़ नगर के लोगों बड़ी राहत मिलने जा रही है. जिला मुख्यालय और उससे सटे इलाकों को पेयजल आपूर्ति मुहैया कराने वाली आंवलाघाट पेयजल का तीसरा बेल जल्द बनकर तैयार होने वाला है. जिससे पेयजल योजना के जरिए कुल 9 एमएलडी पानी अब लोगों को मिल पायेगा. क्षेत्रीय विधायक चंद्रा पंत ने निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को 15 दिन के भीतर निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ेंः आपदा पर सतपाल महाराज ने जताई शंका, कहा- कहीं परमाणु विकिरण तो कारण नहीं
विधायक चंद्रा पंत ने बताया कि जल्द ही इस योजना से 3 एमएलडी अतिरिक्त पानी लोगों को मिल पायेगा और पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी. वहीं अधिशासी अभियंता रंजीत धर्मसत्तू ने बताया कि तीसरे बेल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसी महीने से योजना का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा.