पिथौरागढ़/पौड़ी: अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. वहीं, बीते दिन मंत्री रेखा आर्या के बयान का विरोध भी तेज होने लगा है. लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि मंत्री रेखा आर्या एक दिन भी उनकी तरह काम नहीं कर सकती, उल्टा उनकी हड़ताल को लेकर गलत बयानबाजी कर रही हैं जो निंदनीय है.
बता दें कि जनपद पिथौरागढ़ में शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जनाक्रोश रैली निकालकर अपने गुस्से का इजहार किया. वहीं, इस मौके पर अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
यह भी पढ़ें: लापरवाही की हद: दो दिन के अंदर दूसरी बार ढही दीवार, एक बच्चे की जा चुकी है जान
इस मौके पर प्रदर्शकारियों ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बर्खास्तगी का नोटिस देने के आदेश की निंदनीय है. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि इस तरह के आदेशों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वो लंबे समय से सात सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग कर रही हैं. बावजूद इसके सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है. वहीं, महिला एवं बाल विकास मंत्री का जो बयान आया है, वह बेहद निंदनीय है.
यह भी पढ़ें: धूप निकलते ही पहाड़ों पर हिमस्खलन शुरू, ग्लेशियर टूटकर नदी में समाया
उधर, पौड़ी में भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लंबे समय से अपनी हड़ताल पर डटी हैं. वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से शुक्रवार को इन सभी कार्यकत्रियों के समर्थन में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी अपना विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार लोगों को रोजगार देने में नाकामयाब साबित हो रही है. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी पौड़ी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों को पूरा करने के लिए कहा है. अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.