पिथौरागढ़: टनकपुर-पिथौरागढ़ बारहमासी सड़क एक बार फिर विवादों में है. बीती रात भारी बरसात के चलते सूखीढांग के पास नवनिर्मित सड़क पूरी तरह से जमींदोज हो गई. जिसके कारण राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया. हाल-फिलहाल इस मार्ग का खुलन पाना मुश्किल लग रहा है. साथ ही जिस तरह से ऑलवेदर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है वह भी सवालों के घेरे में है. बीती रात भारी बरसात के चलते टनकपुर-चंपावत के बीच सूखीढांग के पास नवनिर्मित बारहमासी सड़क 10 मीटर बह गयी. जिस कारण कई वाहन देर रात तक मार्ग में ही फंसे रहे. प्रशासन ने एहतियातन रुट को डायवर्ट कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: आसमान से भी दिखने लगे आपदा के जख्म, तस्वीरें देख भर आएंगी आंखें
अगर आप भी चंपावत टनकपुर मार्ग से आवाजाही करने की सोच रहे है तो सतर्क रहें क्योंकि इस मार्ग को बनने में अभी समय लग जाएगा. बारहमासी सड़क बनने के बाद पहले ही मानसून सीजन में भरभराकर गिरने से सड़क निर्माण पर सवाल उठ रहे हैं.