ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग में नियुक्तियों पर धांधली के आरोप, विभाग ने किया इंकार

कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बीते दिनों आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए कुल 44 पदों पर नियुक्तियां की है, लेकिन इन नियुक्तियों पर सवाल खड़े हो रहे है. एवीएसएम सिक्योरिटी एंड आउट सोर्सिंग सर्विस के तहत की गई ये नियुक्तियां अब स्वास्थ्य विभाग के गले की फांस बनती जा रही है.

health
स्वास्थ्य विभाग
author img

By

Published : May 7, 2020, 11:19 PM IST

पिथौरागढ़: कोरोना संकट को देखते हुए पिथौरागढ़ स्वास्थ्य विभाग में 44 नई नियुक्तियां की गई हैं. विभाग ने ये सभी नियुक्तियां लखनऊ की एक आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए की है. विभाग पर आरोप हैं कि जिन लोगों को तैनाती दी गई है, उनमें अधिकांश लोग स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारियों के सगे रिश्तेदार हैं. वहीं विभाग की मानें तो उन्होनें उसी एजेंसी से भर्तियां कराई हैं, जो ऊपरी स्तर पर तय थी.

लखनऊ की आउटसोर्सिंग एजेंसी से हुई नियुक्तियों पर लगे धांधली के आरोप.

विभाग ने बीते दिनों आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए कुल 44 पदों पर नियुक्तियां की हैं. लेकिन इन नियुक्तियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. एवीएसएम सिक्योरिटी एंड आउट सोर्सिंग सर्विस के तहत की गई ये नियुक्तियां अब स्वास्थ्य विभाग के गले की फांस बन रही है. विभाग ने इस एजेंसी के जरिए एनएचएम में स्टाफ नर्स, आशा प्रोग्राम, काउंसलर सहित डाटा ऑपरेटर के लिए कुल 14 पदों पर तैनाती दी है. जबकि कोरोना संकट से निपटने के लिए 30 पदों पर नए लोगों को तैनाती दी है. आउटसोर्सिंग के जरिए जहां एनएचएम में 31 मार्च 2021 तक तैनाती है. वहीं कोरोना संकट के काम करने वालों को 81 दिनों के लिए रखा गया है.

पढ़ें: गैस डिलीवरी ब्वॉय ने लिए 20 रुपए ज्यादा, ग्राहक ने पीएम पोर्टल पर की शिकायत

इन नियुक्तियों में विवाद इसलिए भी खड़ा हो रहा है कि एजेंसी का ईमेल एड्रेस विज्ञप्ति और ऑफिसियल लेटर अलग-अलग है. वहीं स्वास्थ्य विभाग नियुक्ति प्रक्रिया को सही करार दे रहा है.

पिथौरागढ़: कोरोना संकट को देखते हुए पिथौरागढ़ स्वास्थ्य विभाग में 44 नई नियुक्तियां की गई हैं. विभाग ने ये सभी नियुक्तियां लखनऊ की एक आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए की है. विभाग पर आरोप हैं कि जिन लोगों को तैनाती दी गई है, उनमें अधिकांश लोग स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारियों के सगे रिश्तेदार हैं. वहीं विभाग की मानें तो उन्होनें उसी एजेंसी से भर्तियां कराई हैं, जो ऊपरी स्तर पर तय थी.

लखनऊ की आउटसोर्सिंग एजेंसी से हुई नियुक्तियों पर लगे धांधली के आरोप.

विभाग ने बीते दिनों आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए कुल 44 पदों पर नियुक्तियां की हैं. लेकिन इन नियुक्तियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. एवीएसएम सिक्योरिटी एंड आउट सोर्सिंग सर्विस के तहत की गई ये नियुक्तियां अब स्वास्थ्य विभाग के गले की फांस बन रही है. विभाग ने इस एजेंसी के जरिए एनएचएम में स्टाफ नर्स, आशा प्रोग्राम, काउंसलर सहित डाटा ऑपरेटर के लिए कुल 14 पदों पर तैनाती दी है. जबकि कोरोना संकट से निपटने के लिए 30 पदों पर नए लोगों को तैनाती दी है. आउटसोर्सिंग के जरिए जहां एनएचएम में 31 मार्च 2021 तक तैनाती है. वहीं कोरोना संकट के काम करने वालों को 81 दिनों के लिए रखा गया है.

पढ़ें: गैस डिलीवरी ब्वॉय ने लिए 20 रुपए ज्यादा, ग्राहक ने पीएम पोर्टल पर की शिकायत

इन नियुक्तियों में विवाद इसलिए भी खड़ा हो रहा है कि एजेंसी का ईमेल एड्रेस विज्ञप्ति और ऑफिसियल लेटर अलग-अलग है. वहीं स्वास्थ्य विभाग नियुक्ति प्रक्रिया को सही करार दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.