पिथौरागढ़: भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय झूलापुलों को आज (शुक्रवार) से नियमित तौर पर खोल दिया गया है. जिससे सीमावर्ती लोगों ने राहत की सांस ली है. नेपाल की ओर से झूलापुलो को नियमित रूप से खोलने की अनुमति पहले ही दे दी गई थी. अब भारत सरकार द्वारा भी पुलों को नियमित रूप से खोलने की सहमति दे दी गयी है.
कोरोना के कारण मार्च 2020 से बंद पड़े भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय पुल शुक्रवार से खुल गए हैं. पिथौरागढ़ जिले के धारचुला, झूलाघाट, बलुवाकोट, डोडा और जौलजीबी के पुलों में भारत-नेपाल के बीच सामान्य आवाजाही शुरू हो गयी है.
पढ़ें- यूनिवर्सिटी में जल्द लागू होगी डिजि लाॅकर व्यवस्था, प्राइवेट कॉलेज गोद लेंगे गांव
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले करीब 11 महीने से भारत नेपाल को जोड़ने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया था. हालांकि जरूरी कार्य होने पर दोनों देशों के प्रशासन की सहमति के बाद पुलों को बीच-बीच मे खोला जाता रहा है. मगर नियमित रूप पुल नहीं खुलने के कारण दोनों देशों के रोटी-बेटी के रिश्ते प्रभावित होने के साथ ही व्यापार भी बुरी तरह ठप हो गया था. भारत सरकार से पुल खुलने की अनुमति मिलने के बाद सीमावर्ती लोगों ने राहत की सांस ली है.