बेरीनाग: तहसील मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर कालीताल में कुछ युवा शराब पीकर नशे की हालत में तालाब में छलांग लगा रहे थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित की थी. वहीं, ईटीवी भारत की खबर का डीएम और एसपी संज्ञान लिया है. एसडीएम बीएस फोनिया ने तालाब में किसी के भी नहाने पर रोक लगाने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाने के आदेश दिए हैं.
SDM बीएस फोनिया ने बताया कि मॉनसून सीजन को देखते हुए ताल में नहाने के लिए पूरी तरह से रोक लगाने के आदेश पुलिस को दिए गए हैं. साथ ही पुलिस को वहां पर दिन के समय लगातार निरीक्षण करने को भी कहा गया है. अब अगर वहां पर कोई भी नहाता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: DM साहिबा के पास मदद मांगने पहुंची आपदा पीड़ित, मिली डांट
प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश राय ने बताया कि पुलिस की टीम वहां पर प्रतिदिन निरीक्षण करने जा रही है. लोगों से बारिश के समय यहां पर नहीं नहाने की अपील की गई है. राय ने कहा कि इसके बावजूद भी अगर को कोई नहाता हुआ पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.