पिथौरागढ़: सूबे के सबसे बड़े महाविद्यालयों में शामिल पिथौरागढ़ महाविद्यालय में इस बार एबीवीपी ने परचम लहराया है. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सीएम पांडे ने निर्दलीय भवान सिंह को करीब चार सौ मतों से मात दी.
पिथौरागढ़ महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर जहां एबीवीपी का कब्जा रहा. वहीं जिले के अन्य सात महाविद्यालयों में अध्यक्ष के चार पद एनएसयूआई की झोली में गए हैं. जबकि दो महाविद्यालय में एबीवीपी और एक महाविद्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली है.
ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार के फैसलों पर निशंक ने बांधे तारीफों के पुल, गिनाई उपलब्धियां
पिथौरागढ़ महाविद्यालय में एबीवीपी की जीत इस मायने में भी खास है कि यहां जल्द ही विधानसभा का उपचुनाव भी होना है. जीत के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों ने छात्र-छात्राओं को शुक्रिया किया और जुलूस निकाला.