ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ः बॉर्डर इलाकों में संचार और सड़क की बदहाली पर आप का प्रदर्शन

सीमान्त क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सीमान्त क्षेत्र में संचार सुविधा देने के साथ ही टनकपुर-जौलजीबी सड़क मार्ग के निर्माण की मांग की.

pithoragarh
संचार और सड़क की बदहाली पर आप का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 9:48 AM IST

पिथौरागढ़: बॉर्डर इलाकों में संचार और सड़क की बदहाली के विरोध में आम आदमी पार्टी ने पिथौरागढ़ में प्रदर्शन किया. आप नेताओं का कहना है कि राज्य बनने के 20 साल बाद भी बॉर्डर के इलाके जरूरी सुविधाओं से महरूम हैं. इसके लिए आप ने कांग्रेस और भाजपा को बराबर जिम्मेदार ठहराया. साथ ही सरकार से मांग की कि जल्द ही बॉर्डर इलाकों को जरूरी सुविधाओं से जोड़ा जाए.

सीमान्त क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पिथौरागढ़ जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सीमान्त क्षेत्र में संचार सुविधा देने के साथ ही टनकपुर-जौलजीबी सड़क मार्ग के निर्माण की मांग की. पार्टी के संगठन महामंत्री दीवान मेहता ने कहा कि चीन और नेपाल से जुड़े सीमान्त क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने से स्कूली बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बाधित हो रही है.

ये भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान नशे में मिला सिपाही, SSP ने किया सस्पेंड

वहीं, आप कार्यकर्ताओं ने सरकार से सीमान्त क्षेत्र में संचार सुविधा देने की मांग की है. साथ ही आप कार्यकर्ताओं ने टनकपुर-जौलजीबी मोटरमार्ग के निर्माण की मांग करते हुए कहा कि सामरिक नजरिए से अहम इस मार्ग के बनने से सीमांत क्षेत्र के लोग भी मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे.

पिथौरागढ़: बॉर्डर इलाकों में संचार और सड़क की बदहाली के विरोध में आम आदमी पार्टी ने पिथौरागढ़ में प्रदर्शन किया. आप नेताओं का कहना है कि राज्य बनने के 20 साल बाद भी बॉर्डर के इलाके जरूरी सुविधाओं से महरूम हैं. इसके लिए आप ने कांग्रेस और भाजपा को बराबर जिम्मेदार ठहराया. साथ ही सरकार से मांग की कि जल्द ही बॉर्डर इलाकों को जरूरी सुविधाओं से जोड़ा जाए.

सीमान्त क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पिथौरागढ़ जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सीमान्त क्षेत्र में संचार सुविधा देने के साथ ही टनकपुर-जौलजीबी सड़क मार्ग के निर्माण की मांग की. पार्टी के संगठन महामंत्री दीवान मेहता ने कहा कि चीन और नेपाल से जुड़े सीमान्त क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने से स्कूली बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बाधित हो रही है.

ये भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान नशे में मिला सिपाही, SSP ने किया सस्पेंड

वहीं, आप कार्यकर्ताओं ने सरकार से सीमान्त क्षेत्र में संचार सुविधा देने की मांग की है. साथ ही आप कार्यकर्ताओं ने टनकपुर-जौलजीबी मोटरमार्ग के निर्माण की मांग करते हुए कहा कि सामरिक नजरिए से अहम इस मार्ग के बनने से सीमांत क्षेत्र के लोग भी मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.