ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: निर्माणधीन बेस अस्पताल में 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार - pithoragarh covid 19

पिथौरागढ़ बेस अस्पताल में कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल ने कुल 200 बेड क्षमता का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. जिले में जो भी कोरोना संदिग्ध मरीज होंगे. उन्हें आवश्यकता पड़ने पर यहां रखा जाएगा.

pithoragarh
पिथौरागढ़ प्रशासन
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 10:39 PM IST

पिथौरागढ़: कोरोना वायरस के मद्देनजर पिथौरागढ़ में निर्माणधीन बेस अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने शुक्रवार को नवनिर्मित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल ने कुल 200 बेड क्षमता का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. वार्ड में विद्युत और पेयजल की भी व्यवस्था की गई है. स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड में फिलहाल 60 बेड की व्यवस्था कर दी है.

जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण.

नॉवल कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम के लिए पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने निर्माणाधीन बेस चिकित्सालय भवन को आइसोलेशन वार्ड के तौर पर तैयार किया है. जिले में जो भी कोरोना संदिग्ध मरीज होंगे, उन्हें आवश्यकता पड़ने पर यहां रखा जाएगा और उनका इलाज भी यहीं किया जाएगा. कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल के पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बेस अस्पताल के तीनों ब्लॉकों में कुल 350 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिया जाएगा. वहीं, आइसोलेशन वार्ड में बेड के इंतेजाम के लिए समाजसेवियों ने भी हाथ आगे बढ़ाए है.

पढ़ें: खुशखबरी: देवभूमि में बनेगा देश का पहला स्नो लेपर्ड कंजर्वेशन सेंटर

होटल एसोसिएशन के सचिव राकेश देवलाल और व्यापारी कमल पुनेड़ा ने बेस चिकित्सालय के लिए 60 बेड और 60 गद्दे अपनी ओर से प्रदान किए है.

पिथौरागढ़: कोरोना वायरस के मद्देनजर पिथौरागढ़ में निर्माणधीन बेस अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने शुक्रवार को नवनिर्मित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल ने कुल 200 बेड क्षमता का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. वार्ड में विद्युत और पेयजल की भी व्यवस्था की गई है. स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड में फिलहाल 60 बेड की व्यवस्था कर दी है.

जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण.

नॉवल कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम के लिए पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने निर्माणाधीन बेस चिकित्सालय भवन को आइसोलेशन वार्ड के तौर पर तैयार किया है. जिले में जो भी कोरोना संदिग्ध मरीज होंगे, उन्हें आवश्यकता पड़ने पर यहां रखा जाएगा और उनका इलाज भी यहीं किया जाएगा. कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल के पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बेस अस्पताल के तीनों ब्लॉकों में कुल 350 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिया जाएगा. वहीं, आइसोलेशन वार्ड में बेड के इंतेजाम के लिए समाजसेवियों ने भी हाथ आगे बढ़ाए है.

पढ़ें: खुशखबरी: देवभूमि में बनेगा देश का पहला स्नो लेपर्ड कंजर्वेशन सेंटर

होटल एसोसिएशन के सचिव राकेश देवलाल और व्यापारी कमल पुनेड़ा ने बेस चिकित्सालय के लिए 60 बेड और 60 गद्दे अपनी ओर से प्रदान किए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.