ETV Bharat / state

कण्वाश्रम को मिलेगी नई पहचान, बन रहा जू और वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर - जू और वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर

राजा भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम में वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के अथक प्रयासों से 10 करोड़ रुपये की लागत से जू और वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर बनने जा रहा है. वन मंत्री के प्रयास से शासन से जू और रेस्क्यू सेंटर के निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गयी है.

Kotdwar Latest News
Kotdwar Latest News
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 4:10 PM IST

कोटद्वार: राजा भरत की जन्म स्थली कण्वाश्रम में 10 करोड़ की लागत से वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर और जू बनने जा रहा है, जिसका काम शुरू हो गया है. इसके निर्माण के लिए शासन से 2 करोड़ रुपए की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है.

कण्वाश्रम में बन रहा जू और वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर.

रेस्क्यू सेंटर बनने के बाद आसपास के वन प्रभावों से घायल जानवरों का उपचार यहां पर किया जाएगा. साथ ही जू बनने से देश व विदेश के पर्यटक यहां पर पहुंचेंगे और कण्वाश्रम को एक नई पहचान मिलेगी.

Kotdwar Latest News
जू और वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर का निर्माण कार्य शुरू.

पढ़ें- 73वीं 'मन की बात' में बोले पीएम- आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं

बता दें, कण्वाश्रम में वनमंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के अथक प्रयासों से 10 करोड़ रुपये की लागत से जू और वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर बनने जा रहा है. रेस्क्यू सेंटर और जू के निर्माण का कार्य भी तेज गति से शुरू हो गया है. उम्मीद है कि साल 2022 तक रेस्क्यू सेंटर और जू बन कर तैयार हो जाएगा. रेस्क्यू सेंटर बनने के बाद आसपास के वन प्रभागों में घायल जंगली जानवरों के उपचार यहां पर आसानी से हो पाएगा.

कोटद्वार: राजा भरत की जन्म स्थली कण्वाश्रम में 10 करोड़ की लागत से वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर और जू बनने जा रहा है, जिसका काम शुरू हो गया है. इसके निर्माण के लिए शासन से 2 करोड़ रुपए की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है.

कण्वाश्रम में बन रहा जू और वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर.

रेस्क्यू सेंटर बनने के बाद आसपास के वन प्रभावों से घायल जानवरों का उपचार यहां पर किया जाएगा. साथ ही जू बनने से देश व विदेश के पर्यटक यहां पर पहुंचेंगे और कण्वाश्रम को एक नई पहचान मिलेगी.

Kotdwar Latest News
जू और वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर का निर्माण कार्य शुरू.

पढ़ें- 73वीं 'मन की बात' में बोले पीएम- आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं

बता दें, कण्वाश्रम में वनमंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के अथक प्रयासों से 10 करोड़ रुपये की लागत से जू और वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर बनने जा रहा है. रेस्क्यू सेंटर और जू के निर्माण का कार्य भी तेज गति से शुरू हो गया है. उम्मीद है कि साल 2022 तक रेस्क्यू सेंटर और जू बन कर तैयार हो जाएगा. रेस्क्यू सेंटर बनने के बाद आसपास के वन प्रभागों में घायल जंगली जानवरों के उपचार यहां पर आसानी से हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.