ETV Bharat / state

कोटद्वार में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा, 7वें दिन पौड़ी और टिहरी के युवाओं ने दिखाया दम

कोटद्वार में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती जोरो-शोरों से चल रही है. अग्निवीर भर्ती के 7वें दिन पौड़ी और टिहरी के युवाओं को मौका दिया गया. आज हुई भर्ती में 4760 उम्मीदवार युवा उपस्थित हुए.

youth of Pauri and Tehri got a chance on the 7th day of Agniveer recruitment in Kotdwar.
कोटद्वार में जोरों से चल रही अग्निवीर भर्ती
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 8:12 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 8:22 PM IST

कोटद्वार: विक्ट्रोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में सातवें दिन टिहरी और पौड़ी गढ़वाल के युवकों ने सेना में अग्निवीर बनने के लिए शारीरिक दक्षता के लिए दौड़ में प्रतिभाग किया. इससे पहले गढ़वाल जनपद की दो तहसीलों और टिहरी गढ़वाल की 3 तहसीलों के 5842 अभ्यर्थियों ने भर्ती (Agniveer Recruitment in Kotdwar) के लिए पंजीकरण करवाया था. जिसमें से 4760 उम्मीदवार उपस्थित हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी योजना अग्निपथ योजना (PM Modi ambitious Agneepath scheme) के तहत पौड़ी जनपद के कोटद्वार शहर में विक्टोरिया क्रॉस विजेता गब्बर सिंह कैम्प में 7वें दिन गढ़वाल मंडल के पौड़ी जनपद के चौबट्टाखाल, यमकेश्वर तहसील एवं टिहरी के नरेन्द्रनगर, घनसाली, प्रतापनगर के युवकों ने सेना के विभिन्न ट्रेंड पद के लिए सुबह चार बजे से शारीरिक मापदंड के लिए अग्निपरीक्षा दी. कल 8वें दिन सम्पूर्ण भर्ती में टिहरी गढ़वाल के नाम रहेगी. टिहरी गढ़वाल के धनौल्टी, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, टिहरी जाखनीधार, कंडीसौर, गजा कडेश्वर, नन्दघाट तहसीलों के युवक अग्निपथ योजना के लिए अग्निपरीक्षा देंगे.

कोटद्वार में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा.

पढे़ं- दून पुलिस को बॉबी कटारिया ने फिर दिया चकमा, अर्जी के बावजूद कोर्ट में नहीं किया सरेंडर

एआरओ लैंसडाउन के अंतर्गत 7 जिलों में कुल 63,360 उम्मीदवारों ने अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क/एसकेटी, ट्रेडमैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत पंजीकरण कराया. रैली के आयोजन में नागरिक प्रशासन ने सहायता प्रदान की है और अधिकतम संसाधन जुटाए हैं. उत्तराखंड राज्य भर में भर्ती के लिए 1,08,000 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है.

कोटद्वार: विक्ट्रोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में सातवें दिन टिहरी और पौड़ी गढ़वाल के युवकों ने सेना में अग्निवीर बनने के लिए शारीरिक दक्षता के लिए दौड़ में प्रतिभाग किया. इससे पहले गढ़वाल जनपद की दो तहसीलों और टिहरी गढ़वाल की 3 तहसीलों के 5842 अभ्यर्थियों ने भर्ती (Agniveer Recruitment in Kotdwar) के लिए पंजीकरण करवाया था. जिसमें से 4760 उम्मीदवार उपस्थित हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी योजना अग्निपथ योजना (PM Modi ambitious Agneepath scheme) के तहत पौड़ी जनपद के कोटद्वार शहर में विक्टोरिया क्रॉस विजेता गब्बर सिंह कैम्प में 7वें दिन गढ़वाल मंडल के पौड़ी जनपद के चौबट्टाखाल, यमकेश्वर तहसील एवं टिहरी के नरेन्द्रनगर, घनसाली, प्रतापनगर के युवकों ने सेना के विभिन्न ट्रेंड पद के लिए सुबह चार बजे से शारीरिक मापदंड के लिए अग्निपरीक्षा दी. कल 8वें दिन सम्पूर्ण भर्ती में टिहरी गढ़वाल के नाम रहेगी. टिहरी गढ़वाल के धनौल्टी, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, टिहरी जाखनीधार, कंडीसौर, गजा कडेश्वर, नन्दघाट तहसीलों के युवक अग्निपथ योजना के लिए अग्निपरीक्षा देंगे.

कोटद्वार में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा.

पढे़ं- दून पुलिस को बॉबी कटारिया ने फिर दिया चकमा, अर्जी के बावजूद कोर्ट में नहीं किया सरेंडर

एआरओ लैंसडाउन के अंतर्गत 7 जिलों में कुल 63,360 उम्मीदवारों ने अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क/एसकेटी, ट्रेडमैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत पंजीकरण कराया. रैली के आयोजन में नागरिक प्रशासन ने सहायता प्रदान की है और अधिकतम संसाधन जुटाए हैं. उत्तराखंड राज्य भर में भर्ती के लिए 1,08,000 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है.

Last Updated : Aug 25, 2022, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.